बीजापुर:कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने चार्ज लेते ही इलाके का दौरा शुरू कर दिया है. उन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्र उसूर ब्लॉक का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप भी मौजूद थे. कलेक्टर ने उसूर के अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में जाकर विकास कार्यों और स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली. उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में मलेरिया और अन्य संक्रामक बीमारियों के विषय में जानकारी ली.
बीजापुर कलेक्टर ने किया अस्पताल का निरीक्षण
कलेक्टर ने उसूर दौरे के दौरान ईलमिडी में मलेरिया की रोकथाम के लिए किए गए उपाय और कार्य योजना की जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली. उन्होंने कहा कि इस समय कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करना आवश्यक है. इस संबंध में कलेक्टर ने शासन को कोरोना संक्रमण संबंधित दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है. एएमओ राम गोपाल यादव ने बताया कि बाहर से आने वाले लोगों की सतत निगरानी की जा रही है, उन्होंने कलेक्टर को क्वॉरेंटाइन सेंटर की जानकारी दी.