छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर कलेक्टर ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा, दिए जरूरी निर्देश - Bijapur Tarrem

बीजापुर कलेक्टर ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र उसूर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सुविधा, धान खरीदी और विकास कार्यों का जायजा लिया. कलेक्टर ने सरपंच और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं.

bijapur-collector-inspects-naxalite-affected-area
लोगों से बात करते कलेक्टर

By

Published : May 31, 2020, 12:00 PM IST

बीजापुर:कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने चार्ज लेते ही इलाके का दौरा शुरू कर दिया है. उन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्र उसूर ब्लॉक का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप भी मौजूद थे. कलेक्टर ने उसूर के अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में जाकर विकास कार्यों और स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली. उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में मलेरिया और अन्य संक्रामक बीमारियों के विषय में जानकारी ली.

स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

बीजापुर कलेक्टर ने किया अस्पताल का निरीक्षण

कलेक्टर ने उसूर दौरे के दौरान ईलमिडी में मलेरिया की रोकथाम के लिए किए गए उपाय और कार्य योजना की जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली. उन्होंने कहा कि इस समय कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करना आवश्यक है. इस संबंध में कलेक्टर ने शासन को कोरोना संक्रमण संबंधित दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है. एएमओ राम गोपाल यादव ने बताया कि बाहर से आने वाले लोगों की सतत निगरानी की जा रही है, उन्होंने कलेक्टर को क्वॉरेंटाइन सेंटर की जानकारी दी.

धान खरीदी केंद्र का लिया जायजा

दवाइयों की उपलब्धता की ली जानकारी

क्षेत्र में निर्माणाधीन कार्यों को तत्काल पूरा किए जाने के लिए एएमओ को निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने उसूर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मूलभूत सुविधाओं, दवाइयों और उपकरणों की उपलब्धता की जानकारी ली. इस दौरान उसूर के सरपंच मनोज गटपोले से मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मनरेगा कार्ड, राशन व अन्य विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत तर्रेम का भ्रमण करते हुए किसानों से चर्चा की. तर्रेम के किसान मड़काम सोमारू ने बताया कि गांव में कोटवार पटेल नहीं है और पटवारी उसूर में रहता है, तर्रेम में आंगनबाड़ी केन्द्र भी नहीं है.

कलेक्टर ने सहकारी समिति मुरदण्डा में धान बीज, खाद वितरण का जायजा लिया और वितरण पंजी का अवलोकन किया. सहकारी समिति मुरदण्डा के सहायक ने बताया कि 800 किसानों को धान बीज वितरण किया गया है. कलेक्टर ने समय सीमा में किसानो को पर्याप्त मात्रा में धान बीज और खाद का विरतण करने को कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details