छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर: कलेक्टर और विधायक ने की निर्माण कार्यों की समीक्षा, दिए जरूरी दिशा निर्देश

बीजापुर कलेक्टर केडी कुंजाम और विधायक विक्रम शाह मंडावी ने निर्माण कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए काम करने की बात कही, साथ ही संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

By

Published : May 16, 2020, 6:43 PM IST

Bijapur Collector and MLA review construction works
कलेक्टर और विधायक ने की निर्माण कार्यों की समीक्षा

बीजापुर: जिला कार्यालय के सभाकक्ष में विधायक और बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी ने निर्माण कार्यों की समीक्षा की. स्थानीय विधायक विक्रम मंडावी ने निर्माण एजेंसी को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्यों में कोई लापरवाही नहीं हो और काम शुरू करने से पहले उसकी रूपरेखा का ध्यान रखा जाए. विधायक मंडावी और कलेक्टर केडी कुंजाम ने जिले में प्रगतिरत निर्माण कार्यों में तेजी के साथ उसे समय पर पूरा करने के भी दिशा-निर्देश दिए.

पढ़े: कोरोना महामारी : चीन से भी आगे निकला भारत, संक्रमितों की संख्या 86 हजार के पास

विधायक ने बासागुड़ा, संगमपल्ली, ईटपाल, गंगालूर पिंकोड़ा से लेकर जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की. साथ ही उन्होंने सड़क निर्माण के साथ ही पुल-पुलिया बनाने के भी निर्देश दिए, ताकि यहां के ग्रामीण अंचलों के लोगों को बारिश के दिनों में आने-जाने में परेशानी नहीं हो. मंडावी ने कहा कि बीजापुर के लोगों को को दिक्कत नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखें.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

निरीक्षण के दौरान कोरोना को लेकर दिए गए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया गया. विधायक ने भी कहा कि वर्तमान में पूरा देश कोराना वायरस की महामारी से जूझ रहा है, इसलिए काम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है. वहीं कलेक्टर केडी कुंजाम ने भी जिले चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाने को कहा. उन्होंने आरईएस, PWD और पीएमजीएसवाय के अधिकारियों को बारिश से पहले निर्माण कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए. विक्रम शाह मंडावी ने भी निर्माणाधीन कार्यों को तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details