बीजापुर:बस्तर के भाजपा नेताओं की लगातार हत्या के बाद उनकी सुरक्षा को लेकर सियासत उफान पर है. भाजपा जिला उपाध्यक्ष लव कुमार रायडू के मामा और युवा आयोग के पूर्व सदस्य अजय सिंह ने इस मामले में पुलिस प्रशासन और विधायक विक्रम मंडावी को घेरा है. अजय सिंह और अजय और रायडू ने संयुक्त रूप से अपने बयान में विधायक पर नक्सलियों से साठगांठ और चुनाव से पहले साजिश के तहत हत्या कराने की आशंका जाहिर की है.
सियासी दबाव में सुरक्षा हटाने का आरोप: अजय सिंह ने कहा है कि ''कांग्रेस छोड़ भाजपा ज्वाइन करने के बाद से रायडू की सुरक्षा को राजनीतिक दबाव में हटा दिया गया. पिछले सान पुलिस मुख्यालय से रायडू की जान को नक्सलियों से खतरा बताकर दोबारा सुरक्षा देने के आदेश जारी हुए लेकिन इस आदेश पर अमल नहीं किया गया. इस साल भी सिर्फ सप्ताह भर सुरक्षा दी गई और उसके बाद सुरक्षा हटा दी गई.''