छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Serious allegations on MLA Vikram Mandavi: बीजापुर भाजपा नेता का गंभीर आरोप, 'सियासी साजिश के तहत सुरक्षा हटाई गई' - बीजापुर भाजपा जिला उपाध्यक्ष

बीजापुर भाजपा जिला उपाध्यक्ष लव कुमार रायडू की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं. रायडू के मामा और युवा आयोग के पूर्व सदस्य अजय सिंह का आरोप है कि सियासी साजिश के तहत उनके भांजे की सुरक्षा हटाई गई है. अजय सिंह ने बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी पर भी गंभीर आरोप लगाए. विधायक ने इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया है. Serious allegations against MLA Vikram Mandavi

BJP leaders worries for security
बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी

By

Published : Feb 15, 2023, 8:11 PM IST

बीजापुर:बस्तर के भाजपा नेताओं की लगातार हत्या के बाद उनकी सुरक्षा को लेकर सियासत उफान पर है. भाजपा जिला उपाध्यक्ष लव कुमार रायडू के मामा और युवा आयोग के पूर्व सदस्य अजय सिंह ने इस मामले में पुलिस प्रशासन और विधायक विक्रम मंडावी को घेरा है. अजय सिंह और अजय और रायडू ने संयुक्त रूप से अपने बयान में विधायक पर नक्सलियों से साठगांठ और चुनाव से पहले साजिश के तहत हत्या कराने की आशंका जाहिर की है.

सियासी दबाव में सुरक्षा हटाने का आरोप: अजय सिंह ने कहा है कि ''कांग्रेस छोड़ भाजपा ज्वाइन करने के बाद से रायडू की सुरक्षा को राजनीतिक दबाव में हटा दिया गया. पिछले सान पुलिस मुख्यालय से रायडू की जान को नक्सलियों से खतरा बताकर दोबारा सुरक्षा देने के आदेश जारी हुए लेकिन इस आदेश पर अमल नहीं किया गया. इस साल भी सिर्फ सप्ताह भर सुरक्षा दी गई और उसके बाद सुरक्षा हटा दी गई.''

ये भी पढ़ें: Security forces recovered IED in Bijapur: बीजापुर में नक्सली साजिश फेल, CRPF कैंप के पास से तीन किलो का IED बरामद

विधायक पर लगाए गंभीर आरोप: अजय सिंह ने यह भी कहा कि ''राजनीतिक दबाब में रायडू की सुरक्षा को हटा कर उन्हें मानसिक रूप से परेशान करने की कोशिश की जा रही है. भाजपा नेता रायडू ने भी अजय के आरोपों को सही बताया. उन्होंने अपनी जान को खतरा बताया है. रायडू ने कहा कि ''चुनाव से पहले विधायक मेरी हत्या करा सकते हैं. विधायक विक्रम के नक्सलियों से पुराने सम्बन्ध हैं. केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी के जांच के दायरे में विधायक हैं.''

विधायक ने आरोप नकारे: बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने खुद पर लगे आरोपों को नकारा है. विधायक ने कहा कि ''जो भी आरोप लगे हैं, वह राजनीति से प्रेरित हैं. आरोपों में सच्चाई है तो साबित करें. थाना में एफआईआर दर्ज करवाएं.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details