बीजापुर: जिले के भोपालपट्टनम जनपद पंचायत अध्यक्ष निर्मला मरपल्ली ने मंगलवार यानी 30 जून को भोपालपट्टनम में बिहान बाजार का शुभारंभ किया है. साथ ही इसे संचालित करने वाले शिव साईं महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं का उत्साहवर्धन भी किया है. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी ने महिला समूह की महिलाओं को सभी आवश्यक सामग्रियों के साथ ही समूह की ओर से उत्पादित सामानों का विक्रय करने की समझाइश दी है.
जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी ने कहा कि सरकार महिलाओं को रोजगार देने के लिए कई योजनाएं चला रही है. वहीं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत वित्त पोषित इस बिहान बाजार से महिला स्व-सहायता समूह के महिलाओं को स्थायी रोजगार मिलेगा. शिव साईं बिहान बाजार के शुभारंभ के अवसर पर मद्देड़ क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य पंचायत सरिता चापा सहित पूर्व जनपद अध्यक्ष अश्वेनी अलेम और सेवा दल के अध्यक्ष अनीश खान मौजूद रहे.
पढ़ें:बीजापुर में बिहान बाजार का शुभारंभ, महिला समूहों के उत्पादों को मिलेगा बढ़ावा
कार्यक्रम का संचालन प्रदीप कोरम ने किया. वहीं पूरे कार्यक्रम का मैनेजमेंट विकासखंड परियोजना प्रबंधक अजीज खान ने किया हैं. इस कार्यक्रम में भोपालपट्टनम (SDEM)उमेश पटेल , भोपालपट्टनम जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी और अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे.