बीजापुर: नक्सल विरोधी अभियान के खिलाफ सुरक्षाबलों को बीजापुर में बड़ी सफलता हाथ लगी है. सीआरपीएफ ने बीजापुर में अलग-अलग थाना क्षेत्रों से कुल 13 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इनमें कई माओवादी आईईडी लगाते हुए गिरफ्तार किए गए हैं. सुरक्षाबलों को इन नक्सलियों के पास से कई आईईडी भी मिला है. बीजापुर के बासागुड़ा, आवापल्ली और ऊसूर थाना क्षेत्रों में सीआरपीफ की 168वीं बटालियन की टीम एरिया डोमिनेशन पर निकली थी.
बुड़गीचेरू से चार नक्सली डेटोनेटर के साथ गिरफ्तार
इसी दौरान बुड़गीचेरू की ओर जब पार्टी पहुंची तो बुड़गीचेरू नाला के पास चार संदिग्ध सीआरपीएफ की टीम को दिखाई दिए. सुरक्षाबलों की टीम ने उन्हें जब धर दबोचा तब वह बैग फेंक कर भागने की कोशिश कर रहे थे. सीआरपीएफ के जवानों ने चारों संदिग्धों के पास से मिले बैग की तलाशी ली. इस दौरान बैग में डेटोनेटर, कॉर्डेक्स वायर, पाइप बम और जमीन खोदने का औजार बरामद किया गया. पुलिस ने चारों नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया