बीजापुर:बीजापुर में सुरक्षाबलों की सतर्कता से बड़ी नक्सली साजिश नाकाम हो गई. सुरक्षाबलों की टीम ने यहां तीन किलो का टिफिन बम बरामद किया है. समय रहते सुरक्षाबलों की टीम ने इस बम को बरामद कर लिया. नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी.
बीजापुर में एरिया डोमिनेशन पर निकली टीम ने बम किया बरामद:नक्सल विरोधी अभियान के तहत बीजापुर में डीआरजी और सुरक्षाबलों का संयुक्त दल गोरना मनकेली की ओर निकला था. पूरी पार्टी एरिया डोमिनेशन का काम कर रही थी. तबी उन्हें मनकेली इलाके में पांच संदिग्ध लोग दिखे. सुरक्षा बलों की टीम ने इनका पीछा किया. लेकिन तब तक वह मौके से जंगल की आड़ लेकर फरार हो गए. एरिया डॉमिनेशन पर निकली पार्टी ने बारीकी से सर्च किया तो इलाके में उन्हें तीन किलो का टिफिन बम मिला.