छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर: बच्ची की मौत पर सीएम बघेल ने जताया दुख, सहायता राशि की घोषणा

बीजापुर की 12 वर्षीय बच्ची जमलो मड़कम के निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख जताया है. उन्होंने तात्कालिक सहायता के रूप में परिवारजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक लाख रुपए और स्वेच्छानुदान से 4 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है.

Chief Minister Bhupesh Baghel
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

By

Published : Apr 21, 2020, 6:26 PM IST

बीजापुर: तेलंगाना से छत्तीसगढ़ पैदल लौटने के दौरान बीजापुर की 12 साल की बच्ची जमलो मड़कम ने दम तोड़ दिया. इस घटना पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दुख जताया है. बीजापुर अपने घर लौटने के लिए पैदल चल रही बच्ची ने थकान के कारण 18 अप्रैल को दम तोड़ दिया.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तात्कालिक सहायता के रूप में परिवारजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक लाख रुपए और स्वेच्छानुदान से 4 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है.

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर जताया दुख

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि बीजापुर जिले के ग्राम आदेड़ की 12 वर्षीय बालिका जमलो मड़कम की मृत्यु अत्यधिक दुःखद है. इस कठिन समय में तात्कालिक सहायता के रूप में परिवारजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक लाख रुपए और स्वेच्छानुदान से 4 लाख रुपए की सहायता राशि की स्वीकृति देता हूं.

पढ़ें-LOCKDOWN :तेलंगाना से 135 किलोमीटर पैदल चली बच्ची, घर पहुंचने से पहले हुई मौत

मुख्यमंत्री ने इस मामले की जांच कर बीजापुर कलेक्टर को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details