छत्तीसगढ़

chhattisgarh

VIDEO: जब चीफ जस्टिस रामचंद्र ने इंग्लिश में की सीएम से बात, फिर सुनिये भूपेश ने क्या कहा

By

Published : Jul 1, 2019, 12:05 AM IST

Updated : Jul 1, 2019, 3:51 PM IST

सीएम भूपेश बघेल वरिष्ठ अधिवक्ताओं के सम्मान समारोह में उद्बोधन के लिए पहुंचे, तो हास परिहास अंदाज में नजर आए. सभी ने उनकी बात सुनकर जमकर आनंद लिया.

सम्मान समारोह में शामिल हुए सीएम भूपेश

बिलासपुर: हाईकोर्ट परिसर में रविवार को जब सीएम भूपेश बघेल वरिष्ठ अधिवक्ताओं के सम्मान समारोह में उद्बोधन के लिए पहुंचे, तो हास परिहास अंदाज में नजर आए. सभी ने उनकी बात सुनकर जमकर आनंद लिया.

मजाकिया अंदाज में सीएम बघेल

सीएम ने अपने उद्बोधन में कहा कि जब वो पहली बार चीफ जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन से मिले, तो उन्होंने सीजे से मजाकिया अंदाज में कहा कि हम आपकी अंग्रेजी समझ तो सकते हैं, लेकिन बोल नहीं सकते. इस पर सीजे ने जवाब देते हुए कहा कि मैं भी आपकी हिंदी समझ सकता हूं, लेकिन बोल नहीं सकता. सीएम ने कहा मजाकिया लहजे में कहा कि सीजे बहुत ही अच्छे वक्ता हैं इसलिए हमें उनसे खतरा भी है.

इनकी मिली सौगात
बता दें कि सीएम बिलासपुर के अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे थे. सीएम के हाथों 50 साल सेवा पूरा कर चुके वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान हुआ. इसके अलावा सीएम ने महाधिवक्ता कार्यालय के दूसरे व तीसरे तल के लिए शिलालेख का अनावरण किया और महाधिवक्ता कार्यालय का मोबाइल एप व वेबसाइट का लोकार्पण भी किया.

Last Updated : Jul 1, 2019, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details