बीजापुर: चुनावी सभा में पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर के स्पेशल देसी फ्रिज का पानी पिया. यहां के लोगों ने बड़े ही प्यार से उन्हें ये पानी पिलाया. दरअसरल लौकी से बने तुम्बे को बस्तर में देसी फ्रिज के नाम से जाना जाता है. तुम्बे का पानी काफी ठंडा और मीठा रहता है.
बीजापुर में सीएम का स्वागत
सीएम शनिवार चुनावी दौरे पर बीजापुर पहुंचे थे. इस दौरान जहां उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत हुआ वंही उन्हें आदिवासी संस्कृति और परंपरा की भी छलक दिखी. हुआ यूं कि जैसे ही सीएम बघेल मंच पर पहुंचे थे उन्हें प्यास लगी. उन्होंने पानी मंगवाया और बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी पानी लेने चले गए.