बीजापुर: जिले के वनांचल क्षेत्र के ग्रामीणों ने सुरक्षाबल जवानों के साथ मिलकर112वां भूमकाल स्मृति दिवस मनाया. इस अवसर पर थाना क्षेत्रों, ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन कर क्षेत्र की युवा पीढ़ी और जनता को अपने इलाके में शांति, सुरक्षा, विकास के लिये समर्पित होकर काम करने के लिए प्रेरित किया गया. साथ ही ये भी अपील की गई कि युवा पीढ़ी हिंसात्मक गतिविधियों और विचारधारा का विरोध करें.
दक्षिण पश्चिम बस्तर के बीजापुर जिले के वनांचल क्षेत्र में क्रांतिकारी युद्ध का नेतृत्व करने वाले जननायक गुंडाधुर और दूसरे शहीदों की स्मृति में हर साल 10 फरवरी को भूमकाल दिवस मनाया जाता है. बीजापुर में तर्रेम, ईलमिड़ी, बासागुड़ा, उसूर, भद्राकाली, तारलागुड़ा,मिरतूर, आवापल्ली, मद्देड़(मिनकापल्ली) थानाक्षेत्रों में शहीद की स्मृति में जिला पुलिस, अर्द्धसैनिक बल, जन प्रतिनिधियों और ग्रामीणो ने एक साथ मिलकर भूमकाल दिवस मनाया. पहले भूमकाल दिवस पर नक्सली बंद का आह्वान कर भूमकाल दिवस मनाने की अपील करते थे. लेकिन अब ग्रामीणों को अपने साथ जोड़ने पुलिस वृहद आयोजन कर भूमकाल दिवस मना रही है.