बीजापुर: 15 वर्षो में सेमेल्डोड्डी ग्राम पंचायत में किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं हो पाया था. जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम क्षेत्र उसूर के दौरे पर गए थे. इस दौरान उन्होंने गांव पेरमपल्ली और सेमेल्डोड्डी में तालाब का भूमि पूजन किया. भूमि पूजन करने से इलाके में खुशी की लहर है.
तालाब और सड़क को 2 करोड़24 लाख 74 हजार रुपये की लागत से बनाया जाएगा. इस तालाब का भूमि पूजन होने से ग्राम पंचायत सेमेल्डोड्डी के लोगों में बहुत ही हर्ष का माहौल है. ग्रामीणों का कहना था कि सेमेल्डोड्डी पंचायत में बहुत सारी समस्याओं का समाधान हुआ है.
सड़क बनने से होगा लाभ