छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर की जेलों में अव्यवस्था के खिलाफ रैली, भैरमगढ़ के ग्रामीणों ने खोला मोर्चा - bhairamgarh Villagers railly

बीजापुर के भैरमगढ़ इलाके के ग्रामीणों ने जेल की अव्यवस्था के खिलाफ मोर्चा खोला है.ग्रामीणों के मुताबिक जेल में बंद उनके लोगों से मिलने में इन दिनों काफी परेशानी हो रही है. जो सामान वो लेकर कैदी के लिए जाते हैं वो भी उन्हें पूरा नहीं मिलता. यदि प्रशासन जल्द इस तरफ ध्यान नहीं देगा तो उग्र आंदोलन की चेतावनी ग्रामीणों ने दी है.Bijapur latest news

बीजापुर की जेलों में अव्यवस्था के खिलाफ रैली
बीजापुर की जेलों में अव्यवस्था के खिलाफ रैली

By

Published : Sep 14, 2022, 4:06 PM IST

Updated : Sep 14, 2022, 5:41 PM IST

बीजापुर :दर्जनभर गांवों के 200 से ज्यादा लोगों के साथ ग्रामीणों ने भैरमगढ़ पोन्दुम इलाके में रैली (Villagers railly against chaos of jails in Bijapur)की.रैली में केशकुतुल, पोमरा, हल्लुर और पिटेतुंगाली से लोग जुटे थे. सरपंच और जनप्रतिनिधियों ने भी ग्रामीणों की मांगों का समर्थन किया है. अपनी मांगों को लेकर लोग भैरमगढ़ आना चाहते थे. लेकिन सुरक्षागत कारणों से पुलिस ने इन्हें 5 किमी दूर रोक दिया. ग्रामीण पोन्दुम में ही धरने पर बैठ(bhairamgarh Villagers railly ) गए.

क्या है ग्रामीणों की मांग : ग्रामीणों की मांग है कि जेलों में खाने पीने, कपड़े को लेकर काफी समस्या है. जिस परिवार का कोई सदस्य यदि जेल में बंद है तो उनसे मिलने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.काफी दूर से लोग जेलों में बंद अपने परिजनों से मिलने जाते हैं लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया जाता. जो खाना परिजनों के लिए लेकर जाता है वो भी उन्हें पूरा नहीं मिलता. जिसके लिए भैरमगढ़ एरिया जेल रिहाई मंच के बैनर तले रैली धरने का आयोजन किया गया.

बीजापुर की जेलों में अव्यवस्था के खिलाफ रैली

कब से हो रहा दुर्व्यवहार :ग्रामीणों की माने तो पहले इस तरह की समस्या नहीं थी.लेकिन साल 2018 के बाद से जेलों में बंद परिजनों से मिलने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इससे पहले कभी भी उन्हें अपने परिजनों से मिलने में परेशानी नहीं हुई. यहां तक संबंधी जो खाना लेकर जाते थे वो उनके परिजन को पूरा मिलता था.Bijapur latest news

Last Updated : Sep 14, 2022, 5:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details