बीजापुर: मनवा बीजापुर की कल्पना को साकार करने के लिए पहल अभियान की शुरुआत की गई है. इसके तहत बीजापुर नगर में स्थित लोहा डोंगरी को निखारने-संवारने का काम किया जा रहा है. बस्तर विकास प्राधिकरण के उपध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम सहित बड़ी संख्यां में लोगों ने इसमें हिस्सा लिया. लोगों ने इस मुहिम में भागीदारी निभाई. इस मुहिम को लेकर सभी लोगों में उत्साह भी नजर आया.
लोगों ने कुल्हाड़ी, फावड़ा लेकर झाड़ियों की कटाई की. साथ ही कचरे की सफाई में भी हाथ बटाया. वहीं जिले के अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदारों ने जेसीबी, डोजर, टिप्पर की मदद से पहाड़ी के निचले हिस्से में साफ-सफाई की. इस मौके पर विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि जिला प्रशासन की ‘‘मनवा बीजापुर’’ के तहत शुरू की गई पहल अभियान की यह मुहिम सकारात्मक सोच को दर्शाती है. इस मुहिम में सभी लोग बढ़-चढ़कर सहभागिता निभा रहे हैं.