छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लोहा डोंगरी को संवारने की पहल, लोगों ने कंधे से कंधा मिलाकर दिया साथ

लोहा डोंगरी पहाड़ पर साफ सफाई की शुरुआत हुई. इस अभियान में बस्तर विकास प्राधिकरण के उपध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी के साथ कई लोगों ने हिस्सा लिया. ताकि पर्यटन को बढ़ावा मिल सके.

Loha dongari mountain in Bijapur
लोहा डोंगरी को संवारने की पहल

By

Published : Dec 20, 2020, 4:23 PM IST

बीजापुर: मनवा बीजापुर की कल्पना को साकार करने के लिए पहल अभियान की शुरुआत की गई है. इसके तहत बीजापुर नगर में स्थित लोहा डोंगरी को निखारने-संवारने का काम किया जा रहा है. बस्तर विकास प्राधिकरण के उपध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम सहित बड़ी संख्यां में लोगों ने इसमें हिस्सा लिया. लोगों ने इस मुहिम में भागीदारी निभाई. इस मुहिम को लेकर सभी लोगों में उत्साह भी नजर आया.

झाड़ियों की सफाई

लोगों ने कुल्हाड़ी, फावड़ा लेकर झाड़ियों की कटाई की. साथ ही कचरे की सफाई में भी हाथ बटाया. वहीं जिले के अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदारों ने जेसीबी, डोजर, टिप्पर की मदद से पहाड़ी के निचले हिस्से में साफ-सफाई की. इस मौके पर विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि जिला प्रशासन की ‘‘मनवा बीजापुर’’ के तहत शुरू की गई पहल अभियान की यह मुहिम सकारात्मक सोच को दर्शाती है. इस मुहिम में सभी लोग बढ़-चढ़कर सहभागिता निभा रहे हैं.

मुहिम में शामिल लोग

पढ़ें: ग्रामीणों ने शासन और प्रशासन को दिखाया आईना, सामूहिक श्रमदान कर बनाई सड़क

पहाड़ी के चारों तरफ बनाया जाएगा जोन

कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि इस मुहिम के तहत लोहा डोंगरी को विकसित किया जाएगा और पहाड़ियों को संवारा जाएगा. पहाड़ी के चारों तरफ वॉकिंग जोन बनाए जाएंगे. साथ ही ट्रैकिंग की व्यवस्था भी का जाएगी. पहाड़ी के निचले हिस्से में पार्क विकसित कर पाथवे बनाए जाएंगे. यह अभियान 25 दिसंबर तक चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details