छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर बस फायरिंग कांड पर बस्तर आईजी ने दिए जांच के आदेश - chhattisgarh news today

बीजापुर जिले के आवापल्ली (Avapalli) में बस में सवार जवान (Jawan) के द्वारा अपने ही पास रखे राइफल (Rifle) से एक्सीडेंटल फायरिंग की घटना हुई. (Accidental fire) इस फायरिंग में एक जवान की मौत (Death of jawan) हो गई, जबकि उसके साथ बैठा एक जवान बुरी तरह से घायल हो गया. घायल जवान का इलाज जारी है. वहीं, इस मामले में बस्तर आईजी (IG of Bastar) ने जांच के आदेश दिए हैं.

Bastar IG P Sundarraj
बस्तर आईजी पी सुंदरराज

By

Published : Sep 24, 2021, 6:20 PM IST

जगदलपुरः छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के आवापल्ली (Avapalli) में एक बस में सवार जवान (Jawan) के द्वारा अपने ही पास रखे राइफल(Rifle) से एक्सीडेंटल फायर (Accidental fire) होने से एक जवान की मौत हो गई, जबकि उसके साथ बैठा एक जवान बुरी तरह से घायल हो गया.

बीजापुर फायरिंग केस

दरअसल यह बस उसूर से बीजापुर आ रही थी और इस बस में CRPF के जवान सवार थे. जवान अपने पास लोडेड राइफल रखे हुए थे. इसी दौरान आवापल्ली बस्ती में बस के अंदर ही एक जवान से गोली चल गई, जिससे यह हादसा हुआ. हादसे में मौके पर ही CRPF जवान की मौत हो गयी. जवान का नाम त्रिलोक सिंह बताया जा रहा है. जो सीआरपीएफ 229 बटालियन (CRPF 229 Battalion) में तैनात था, वही हेड कॉन्स्टेबल राजेंद्र को भी गोली का छर्रा लगा. जिससे वह बुरी तरह से घायल हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

चलती बस में कैसे हुई CRPF जवान की मौत ?

'दोनों जवान छुट्टी पर अपने घर जा रहे थे'

वहीं, बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यह दोनों जवान छुट्टी में अपने घर जा रहे थे. उसूर में स्थित अपने कैम्प से बस में सवार होकर बीजापुर के लिए निकले हुए थे.आवापल्ली बस्ती में बस के अंदर यह हादसा हुआ.आईजी ने कहा कि फिलहाल इस हादसे में एक घायल हेड कॉन्स्टेबल राजेंद्र को आवापल्ली स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. उनका इलाज जारी है, फिलहाल घायल जवान की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं, इस घटना में मारे गए जवान त्रिलोक सिंह के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है.

'घटना की होगी जांच'

आईजी ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम की जांच की जाएगी वहीं इसके लिए घटनास्थल पर टीम द्वारा साक्ष्य जुटाए गए हैं. जिसके बाद इस मामले की तफ्तीश की जाएगी. फिलहाल जवान के शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके गृह ग्राम भेजने की तैयारी चल रही है.आईजी के मुताबिक घटना में मारे गए जवान त्रिलोक सिंह सीआरपीएफ 229 बटालियन (CRPF 229 Battalion) में हवलदार के पद पर पदस्थ थे और हरियाणा के रहने वाले थे. पिछले 3 सालों से बीजापुर के उसूर कैंप में वह अपनी सेवा दे रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details