छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर में बस्तर फाइटर्स ने हार्डकोर नक्सली को किया गिरफ्तार - नक्सली को किया गिरफ्तार

बीजापुर में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान जवानों ने एक हार्डकोर माओवादी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए नक्सली के पास से जवानों ने विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया है.

Bastar fighters arrested hardcore Naxalite in Bijapur
बस्तर फाइटर्स ने हार्डकोर नक्सली को किया गिरफ्तार

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 5, 2024, 9:39 PM IST

बीजापुर: बस्तर में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत जवानों को बड़ी सफलता मिली. डीआरजी और बस्तर फाइटर्स की टीम ने सर्चिंग के दौरान एक संदिग्ध नक्सली को पकड़ा. सर्चिंग के दौरान जवानों की टीम पुषनार से कुरुष की ओर बढ़ रही थी. कुरुष के जंगल में जैसे ही जवान पहुंचे कुछ लोग मौके से भागने लगे. जवानों ने खदेड़कर एक नक्सली को पकड़ लिया. पकड़े गए नक्सली की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से एक थैला मिला. नक्सली में थैले में इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर और ब्लास्ट में काम आने वाले वायर छिपा कर रखे थे. पुलिस ने जब और तलाशी ली तो उसके पास से जिलेटिन स्टीक और धमाके में इस्तेमाल होने वाले स्वीच भी बरामद किए.

हार्डकोर माओवादी गिरफ्तार: जिस जगह से नक्सली पकड़ा गया उस जगह पर सघन सर्चिंग अभियान चलाया गया. सर्चिंग के दौरान प्रतिबंधित संगठन के किताब और पर्चे भी बरामद किए गए. वहीं मौके से दैनिक इस्तेमाल में आने वाले सामान भी मिले हैं. जवानों को शक है कि इस इलाके में नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. पकड़े गए नक्सली को पहले गंगालूर थाने ले जाया गया. थाने से कार्रवाई के बाद नक्सली को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

2023 में नक्सलियों को लगे कई झटके:साल 2023 नक्सलियों के लिए काल रहा. जवानों के साथ बीते साल 22 एनकाउंटर हुए जिसमें चार हार्डकोर माओवादी मारे गए. जवानों ने सर्चिंग के दौरान 150 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. बस्तर से नक्सलवाद खत्म करने के लिए लगातार जवानों की मूवमेंट बढ़ाई जा रही है. नक्सलियों की मांद में घुसकर उनको मात देने के लिए ओडिशा से 3000 जवानों का दल भी बस्तर पहुंचने वाला है. हाईटेक हथियारों से लैस ये जवान जल्द ही नक्सलियों से घने जंगलों में मोर्चा लेंगे.

बीजापुर में नक्सल एनकाउंटर, माओवादियों की क्रॉस फायरिंग में नवजात की मौत, महिला और 2 डीआरजी जवान घायल
नक्सली घटनाओं पर बस्तर आईजी का बयान, कहा-संभाग में बने 65 नए पुलिस कैम्प से बौखलाए नक्सली
सुकमा के चिंतलनार से गिरफ्तार हुए चार हार्डकोर माओवादी, बड़े मोरपल्ली में चल रहा था माओवादियों का कैंप
दंतेवाड़ा में नक्सलियों पर सुरक्षाबलों का टूटा कहर, हार्डकोर नक्सली कमांडर जगदीश के तीन खूंखार माओवादी ढेर

ABOUT THE AUTHOR

...view details