छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Attack On Bjp Leader in bijapur: भाजपा जिला उपाध्यक्ष पर जानलेवा हमला, भतीजे का झाड़फूंक करवाने आए युवक ने चाकू से किया वार - कुटरू पुलिस थाना

Attack On Bjp Leader बीजापुर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष पर एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया. हमले में भाजपा जिला उपाध्यक्ष और वैद्य कमलेश मंडावी के दाहिने हाथ में चोट आई है. पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है. Kamlesh Mandavi in Bijapur

Attack On Bjp Leader in  bijapur
चाचा ने किया वैद्य पर हमला

By

Published : Jul 3, 2023, 9:10 AM IST

बीजापुर: जिले के कुटरू में रविवार को बीजापुर भाजपा जिला उपाध्यक्ष कमलेश मंडावी पर हमला हो गया. अचानक हुए इस हमले से कई प्रकार के कयास लगाए जाने लगे. कमलेश मंडावी भाजपा जिला उपाध्यक्ष के साथ ही पेशे से वैद्य का काम भी करता है. इसी दौरान एक युवक अपने भतीजे के उपचार के लिए मंडावी के पास पहुंचा और उस पर हमला कर दिया. बस्तर में लगातार हो रहे भाजपा नेताओं पर हमले के बाद पुलिस अलर्ट हो गई लेकिन कुछ ही देर में पूरा मामले का खुलासा पुलिस ने किया.

हमला करने वाला आरोपी दीपक इस्ता अपने भतीजे के उपचार के लिये इनके पास आया हुआ था. इसी दौरान वाद विवाद के बाद उसने कमलेश पर हमला कर दिया था. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद पूरे मामले का खुलासा किया है.

क्या है पूरा मामला: भाजपा जिला उपाध्यक्ष कमलेश मंडावी पेशे से वैद्य हैं. सांप काटने पर झाड़फूंक का काम करता है. रविवार रात लगभग 9.15 बजे आरोपी युवक दीपक इस्ता अपने 10 साल के भतीजे को लेकर पहुंचा और सांप काटने की बात कहकर झाड़फूंक करने की बात कही. बच्चे को लगातार उल्टी भी हो रही थी. लिहाजा कमलेश मंडावी ने बच्चे को सांप काटने की बात से इंकार करते हुए अस्पताल ले जाने को कहा.

बाद विवाद के बाद चाकू से किया हमला: वैद्य द्वारा उपचार के लिये अस्पताल लेकर जाने की बात से बच्चे का चाचा दीपक इस्ता नाराज हो गया. उसने कमलेश मंडावी से वाद विवाद शुरू कर दिया. इसी दौरान उसने अपनी जेब में रखा चाकू निकाला और कमलेश पर हमला कर दिया. कमलेश मंडावी ने बचाव करते हुए उसका हाथ पकड़ लिया लेकिन झूमा झटकी के बीच कमलेश मण्डावी के दाहिने हाथ के अंगूठे में चोट आ गई.

Loot In Korba: कोरबा में चाकू मारकर युवक से लूट, मोबाइल और बाइक भी छीन ले गए बदमाश, जांच में जुटी पुलिस
Gangwar In Bilaspur: बिलासपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े युवक की हत्या
Bilaspur News: पता पूछने के बहाने ई रिक्शा चालक पर किया चाकू से हमला

आरोपी दीपक से पूछताछ जारी: घटना के बाद मंडावी ने आरोपी दीपक इस्ता के खिलाफ कुटरू पुलिस थाना में शिकायत की. जिसके बाद आरोपी को कुटरू पुलिस ने हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की. मामले में अपराध दर्ज कर आगे कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details