बीजापुर: जिले के एक सहायक आरक्षक की दिनदहाड़े बाजार में हत्या कर दी गई है. अज्ञात हमलावरों ने कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर जवान को मौत के घाट उतार दिया. सहायक आरक्षक की हत्या पर नक्सली वारदात की आशंका जताई जा रही है. घटना जिले के कुटरू साप्ताहिक बाजार की बताई जा रही है. बाजार में जवान पर हुए हमले के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की पुष्टि एसपी कमलोचन कश्यप ने की है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है
कुल्हाड़ी से किया हमला
सहायक आरक्षक पर हमला करके आरोपी मौके से फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक सहायक आरक्षक सुरेश कुमरे कुटरू साप्ताहिक बाजार सब्जी और अन्य सामान लेने गया हुआ था. तभी अचानक ग्रामीण वेशभूषा में अज्ञात हमलावरों से उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए. इस हमले में बुरी तरह जख्मी सहायक आरक्षक सुरेश कुमरे की मौके पर ही मौत हो गई.