बीजापुर:जिले के आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्रीकांत दुबे को निलंबित कर दिया गया है. आश्रम छात्रावास के अधीक्षकों की बैठक में आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त पर जातिगत भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगने के बाद उन पर कार्रवाई हुई है.
बीजापुर में आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्रीकांत दुबे निलंबित - आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्रीकांत दुबे
Assistant Commissioner Shrikant Dubey suspended in Bijapur: बीजापुर आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्रीकांत दुबे को निलंबित कर दिया गया है.
21 फरवरी को बीजापुर में आश्रम छात्रावास के अधीक्षकों की बैठक सहायक आयुक्त श्रीकांत दुबे ने ली थी. समीक्षा बैठक में अधीक्षकों से अमर्यादित बर्ताव करने का आरोप श्रीकांत दुबे पर लगा था. जिसके बाद गोंडवाना समाज के अलावा भी कई समाज के लोगों ने दुबे पर कार्रवाई की मांग की थी. आश्रम अधीक्षकों ने संयुक्त सचिव के पास भी मामले के संबंध में लिखित शिकायत की थी. शिकायत के आधार पर जिला कलेक्टर ने एक जांच टीम बनाई और तत्काल प्रभाव से श्रीकांत दुबे को निलंबित कर दिया. निलंबित अवधि में दुबे कार्यालय आयुक्त बस्तर में रहेंगे.