बीजापुरः फुलगट्टा में मंगलवार को हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ के बाद एक इनामी नक्सली ढेर हो गया था, जिसके बाद मुठभेड़ स्थल से दो नक्सलियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली. आज उन दोनों नक्सलियों की पुलिस ने पहचान कर ली है.
पुलिस-नक्सल मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार दो नक्सलियों की हुई पहचान, एक-एक लाख रुपए का इनाम था घोषित - फुलगट्टा
एक नक्सली को मार गिराने के बाद मुठभेड़ स्थल से दो नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. आज उन दोनों नक्सलियों की पुलिस ने पहचान कर ली है.
मुठभेड़ स्थल से दो नक्सली गिरफ्तार
गिरफ्तार दोनों नक्सलियों पर एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित है, जिनमें से एक जनमिलिशिया कमांडर है तो एक जनताना सरकार का अध्यक्ष है. इनके नाम पोया और कुमारू है.
दोनों नक्सली बीजापुर जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और लंबे समय से नक्सल संगठन से जुड़े हुए थे. दोनों नक्सलियों के आपराधिक मामलों का रिकॉर्ड पुलिस खंगाल रही है.