बीजापुर:छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली विरोधी अभियान (Anti Naxal operation in Bijapur) के दौरान डीआरजी, छगबल 19 वीं सी और छत्तीसगढ़ पुलिस बल तोयनार से मोरमेड़ की ओर निकली थी. तोयनार मोरमेड़ मार्ग पर तोयनार से आगे पेरमापारा के जंगलों के पास कच्ची मार्ग पर 3 किग्रा आईईडी सुरक्षा बलों ने बरामद किया है. नक्सली आईईडी कमाण्ड सिस्टम से लगाया गया था. जिसे बीडीएस बीजापुर की टीम मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया. लेकिन एक बड़ी घटना होने से टल गया.
बीजापुर में नक्सली साजिश नाकाम, तीन किलो का IED बरामद - बीजापुर में आईईडी बम निष्क्रिय
बीजापुर में नक्सली विरोधी अभियान (Anti Naxal operation in Bijapur) चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत पुलिस बल सर्चिंग के दौरान 3 किग्रा आईईडी बम बरामद किया. मौके पर बम को निष्क्रिय कर दिया गया.
नक्सली ने बदली रणनीति: बीजापुर जिले में नक्सली अपनी रणनीति बदल दी है. पहले पुलिस को तीन तरफ से एम्बुस बना कर पुलिस बस पर फायरिंग करती थी. जवानों को नुकसान पहुंचाकर हथियार भी लुटा करते थे, लेकिन अब पुलिस की लगातार सर्चिंग के चलते नक्सली अब आईईडी बम से निशाना बना रही है. आज से पहले भी इस प्रकार का मामला और सामने आई है. थाना मोदकपाल गिलगिच्चा नाला के पास 4 किग्रा का प्रेशर आईईडी बरामद किया गया था. पुलिस मौके पर पहुंच कर बम बरामद किया और बीडीएस बीजापुर की टीम द्वारा मौके पर निष्क्रिय किया गया.
यह भी पढ़ें:Manoj Mandavi Passes Away छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी का निधन