छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Kawasi Lakhma Bijapur tour : बीजापुर के नक्सल क्षेत्रों में करोड़ों की सौगात

Kawasi Lakhma Bijapur tour बीजापुर में कवासी लखमा ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में करोड़ों की सौगात दी है. कवासी लखमा ने इस दौरान ग्रामीणों को कहा कि सीएम भूपेश बघेल ने जितनी भी योजनाएं लाई हैं.वो गरीब वर्ग के लिए है. गरीबों को उनसे काफी फायदा हुआ है. जिसकी वजह से आज दूर दराज के इलाकों में स्वास्थ्य,शिक्षा और रोजगार जैसी सुविधाएं पहुंची.

बीजापुर के नक्सल क्षेत्रों में करोड़ों की सौगात
बीजापुर के नक्सल क्षेत्रों में करोड़ों की सौगात

By

Published : Nov 1, 2022, 2:41 PM IST

बीजापुर:छत्तीसगढ़ शासन के आबकारी, उद्योग वाणिज्य कर एवं जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान भोपालपटनम और मद्देड़ में कई 58 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया इस कार्यों की लागत 15 करोड़ 20 लाख रूपए (Naxal areas of Bijapur ) है. जिसके अंन्तर्गत ग्राम पंचायत संगमपल्ली में 12 लाख की लागत से सामुदायिक भवन शेड निर्माण कार्य, 8.50 लाख की लागत से सीसी सड़क निर्माण कार्य 200 मीटर, 12 लाख की लागत से सीसी सड़क निर्माण कार्य 300 मीटर, ग्राम पंचायत तमलापल्ली मुरकीनार में सड़क निर्माण कार्य 2.50 किलोमीटर 19.96 लाख, सीसी सड़क निर्माण 200 मीटर 8.50 लाख, रूद्रारम में आदिवासी रेस्ट हाऊस जीर्णाेद्वार कार्य 10 लाख की लागत से, बामनपुर एवं देपला में 24 लाख की लागत से 2 सामुदायिक भवन शेड निर्माण कार्य, मुरकीनार सड़क निर्माण कार्य 14 लाख 1.50 किलोमीटर, केसाईगुड़ा में 11 लाख की लागत से स्पॉन पुलिया निर्माण कार्य 3 मीटर, दम्पाया 12 लाख की लागत से सीसी सड़क निर्माण कार्य 200 मीटर समेत कई सौगातें ( Kawasi Lakhma Bijapur tour) दी.

मंत्री कवासी लखमा का भव्य स्वागत
बीजापुर के नक्सल क्षेत्रों में करोड़ों की सौगात

सिंगल विलेज योजना के तहत गांवों में पानी :जल-जीवन मिशन के तहत 7 करोड़ 50 लाख के नलजल योजना की सौगात भोपालपटनम ब्लॉक में सिंगल विलेज योजना के अंतर्गत जल-जीवन मिशन के तहत नल-जल योजना की सौगात दी गई. जिसमें ग्राम कुचनुर, रायगुड़ा, सकनापल्ली, रेड्डीपल्ली, सोमनपल्ली, रालापल्ली, कचलाराम, धनगोल, पे-कोतागुड़ा, मुत्तापुर, केसाईगुड़ा, एवं उसकालोड़ शामिल (Announcements of development work worth crores) हैं.

हितग्राहियों से मंत्री लखमा ने की मुलाकात

इस दौरान लखमा ने कहा कि ''प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जो स्वयं किसान का पुत्र है. खेती-किसानी को बढ़ावा देने विगत चार वर्षों में कई योजनाएं लाई. जिससे किसान आज आत्मनिर्भर बन रहे हैं. किसानों के पास ट्रेक्टर, मोटर साईकिल सहित अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे रहे हैं. कर्ज माफी से किसानों के कर्ज का बोझ उतर गया. आज सभी किसान कर्ज के जाल से मुक्त हुए. वहीं समर्थन मूल्य पर 2500 रुपए में धान खरीदी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना से आर्थिक उन्नति हुई. पर्याप्त सिंचाई के साधन अब किसानों को मिलने लगा है. धान खरीदी की पर्याप्त व्यवस्था करते हुए धान खरीदी केन्द्रों में बढ़ोतरी की गई जिससे किसान आसानी से अपना धान बेच रहें हैं.लखमा ने आगे कहा कि इसी तरह भूमिहीन कृषि मजदुर योजना से मजदूर वर्ग, गायता, पेरमा, मांझी को आर्थिक सहयोग प्रदाय किया जा रहा है. स्वामी आत्मानंद स्कूलों के सौगात मिलने से कुटरू, मददेड़ जैसे दूरस्थ क्षेत्रों के आदिवासी बच्चे भी अब अंग्रेजी की पढ़ाई निःशुल्क कर रहे हैं''

इस अवसर पर विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी ने मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ''जिले के हर परिस्थिति से मंत्री जी अवगत होते हैं और आवश्यकता पड़ने पर लोगों से मिलने आते हैं.'' इस अवसर पर हितग्राहियों को विभागीय योजनाओं के अंतर्गत सामग्री, चेक वितरण किया गया. विभागीय योजनाओं द्वारा आयोजित विकास प्रदर्शनी का मंत्री ने अवलोकन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details