बीजापुर: बासागुड़ा थाने क्षेत्र के तर्रेम गांव में नक्सलियों के नापाक मंसूबे का शिकार एक बेजुबां पशु हो गया है. नक्सलियों के लगाए IED की चपेट में आने से मवेशी की मौत हो गई. मवेशी चारे की तलाश में भटक रहा था. इस दौरान हैंडपंप के नजदीक विस्फोट हुआ, जिसकी चेपट में मवेशी आ गया.
बीजापुर में IED की चपेट में आने से मवेशी की मौत - naxal
बासागुड़ा के तर्रेम गांव में नक्सलियों के IED की चपेट में आने से एक मवेशी की मौत हो गई है.
IED की चपेट में आने से मवेशी की मौत
बता दें कि इससे पहले भी IED की चपेट में आने से मवेशियों की मौत हो चुकी है. जवान लगातार सर्चिंग कर IED डिफ्यूज करते रहते हैं फिर भी कहीं न कहीं IED की चपेट में आने से जानवरों की मौत हो जाती है.
Last Updated : Feb 12, 2020, 3:20 PM IST