छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर में मिला चौथा कोरोना संक्रमित, महिला एवं बाल विकास विभाग का अधिकारी पॉजिटिव - an officer found corona positive

बीजापुर में महिला एवं बाल विकास विभाग का एक अधकारी कोरोना संक्रमित पाया गया है. इसके साथ ही अब तक जिले में चार कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.

an officer found corona positive
महिला बाल विकास का अधिकारी पाया गया कोरोना संक्रमित

By

Published : Jul 7, 2020, 3:55 PM IST

बीजापुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इधर, बीजापुर में भी कोरोना संक्रमण का प्रसार तेज हुआ है. यहां एक और कोरोना संक्रमित मरीज मिला है. संक्रमित शख्स महिला एवं बाल विकास विभाग में अधिकारी है. बीते 24 घंटे में बीजापुर जिले में चार कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.

बीजापुर के मुरकीनार में एक कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है. यह मरीज महिला एवं बाल विकास विभाग में अधिकारी है. संक्रमित शख्स हाल ही में बिलासपुर से लौटा है. शख्स के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद उसे जगदलपुर अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. इस मामले की पुष्टि कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने किया है.

पढ़ें-बस्तर में मिले 17 नए कोरोना मरीज, जिले में कुल एक्टिव केस की संख्या 30

छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. बस्तर में ही सोमवार को 17 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसमें एक स्वास्थकर्मी भी शामिल है. इसके अलावा सभी 16 संक्रमित प्रवासी मजदूर हैं, जिन्हे दूसरे राज्यों से वापस लौटने के बाद दरभा के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. सोमवार को इन सभी की RT-PCR जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल सभी मरीजों को दरभा क्वॉरेंटाइन सेंटर से डिमरापाल मेडिकल कॉलेज लाया गया है. सभी का इलाज शुरू कर दिया गया है. वहीं अब बस्तर में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 30 हो गई है.

पढ़ें-सूरजपुर में फिर मिले 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

इधर, सूरजपुर में सोमवार को फिर 6 मरीजों की पुष्टि हुई है. जिले में एक ओर जहां पिछले 15 दिनों में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिले थे, वहीं देर शाम एम्स की रिपोर्ट के बाद 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि की है. अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 6 है. वहीं जिले में कुल 30 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details