बीजापुर:सीपीआई जिला कमेटी बीजापुर ने आरोप लगाया है कि, हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में भारी गड़बड़ी हुई है. जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 पुसगुड़ी और मतदाता क्रमांक 5 विकासखंड उसूर में भारी गड़बड़ी की गई है.
बीजापुर: पंचायत चुनाव में दो मतदान केंद्रों में गड़बड़ी का आरोप - त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दो मतदान केंद्रों में गड़बड़ी का आरोप लगाया सीपीआई
सीपीआई जिला कमेटी बीजापुर ने आरोप लगाया है कि, हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में भारी गड़बड़ी हुई है. आरोप है कि जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 पुसगुड़ी और मतदाता क्रमांक 5 विकासखंड उसूर में गड़बड़ी की गई है.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दो मतदान केंद्रों में गड़बड़ी का आरोप
यहां के प्रत्याशी पार्वती आगनपल्ली का आरोप है कि उन्हें रात होने का हवाला देकर मतगणना केंद्र से भेज दिया गया था और अगले दिन सुबह उनकी अनुपस्थिति में ही रिजल्ट घोषित कर दिया गया. पार्वती मामले की शिकायत करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही सीपीआई जिला सचिव ने सरकार के उपर आरोप लगाते हुए कहा कि, ये सरकार झूठे वादे कर सत्ता में आई है.
Last Updated : Feb 5, 2020, 1:14 PM IST