बीजापुर: आंध्र प्रदेश में कोरोना के नए स्ट्रेन की पहचान होने के बाद बॉर्डर इलाकों में सघन जांच किए जा रहे हैं. अधिकारियों को निगरानी बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं. जानकारी के मुताबिक आंध्र प्रदेश के कुर्नूल और तेलंगाना में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन 15 गुना ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है. दूसरी लहर के बीच इस वायरस के नए स्ट्रेन की पहचान के बाद बीजापुर में हाई अलर्ट जारी किया गया है. बॉर्डर तरलागुड़ा और तिमेड की सीमा को सील कर दिया गया है. केवल सब्जी-फल और मालवाहक वाहनों को ही प्राथमिकता दी जा रही है.
छत्तीसगढ़ के 15 जिलों में बढ़ा लॉकडाउन, जानें कितनी सख्ती, कितनी छूट ?
बढ़ाया गया लॉकडाउन
बीजापुर में लॉकडाउन 12 मई तक बढ़ाया गया है. नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए बीजापुर में लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. इसके अलावा कांकेर और सुकमा में भी लॉकडाउन को बढ़ाया गया है. सुकमा में 17 मई और कांकेर में 15 मई तक लॉकडाउन रहेगा. बता दें बीजापुर महाराष्ट्र-तेलंगाना और आंध्रप्रदेश की सीमा से लगा हुआ है. यहां के लोग इन प्रदेशों में काम के लिए जाते हैं. सुकमा की सीमा भी ओडिशा और आंध्रप्रदेश से जुड़ी हुई है. जिसने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है.
धमतरी में बेवजह घूमने वाले 195 वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई