बीजापुर:बीजापुर के कांग्रेसी नेता अजय सिंह पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा है. अजय सिंह को कांग्रेस से 6 वर्षों के लिए निष्काषित किया है. उन्होंने भैरमगढ़ निवास पर प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता के दौरान अजय सिंह ने कहा कि स्थानीय विधायक की मुझे निकालने में अहम भूमिका रही है. विधायक संगीन मामले में शामिल है. 27 तारीख को कारण बताओ नोटिस आया था.
यह भी पढ़ें:चुनावी मोड में सीएम भूपेश बघेल: बलरामपुर से 90 विधानसभा क्षेत्रों के मैराथन दौरे का करेंगे आगाज
अजय सिंह ने कहा कि ''मैंने चार पन्नों का जवाब कांग्रेस कमेटी को भेज दिया था. लेकिन 6 वर्षों के लिए मुझे पार्टी ने निष्कासित किया है. अजय सिंह ने कहा कि ऐसा लगता है कि क्षेत्रीय विधायक की बातों में आकर प्रदेश कांग्रेस ने यह कदम उठाया है. पार्टी ने मुझे नाम और सम्मान दिया है. जिसके चलते ना तो मैं कांग्रेस छोड़ूंगा और ना ही किसी अन्य पार्टी में प्रवेश करूंगा. मरते दम तक कांग्रेस का सिपाही बनकर रहूंगा."
अजय सिंह ने यह भी कहा कि ''साल 2005 में हुए जनपद पंचायत चुनाव के दौरान वर्तमान विधायक ने जो फॉर्म भरा था, उसमें राजनीतिक पार्टी के कालम में कांग्रेस नहीं बल्कि दल का नाम भाजपा लिखा था. आज भी यह रिकार्ड में मौजूद है. प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल पर मुझे पूरा भरोसा है. लेकिन विधायक पर मुझे विश्वास नहीं है. वो जिस तरीके से हथकंडे अपना रहे हैं, उसको लेकर लगता है कि मुझे भविष्य में जान का खतरा भी हो सकता है.''