बीजापुर:कांग्रेस के प्रदेश सचिव अजय सिंह ने पंचायतों को मिलने वाली 14 वें वित्त आयोग की राशि पर रोक लगाने की मांग की है. अजय सिंह ने जिला पंचायत, जनपद पंचायत के अधिकारियों पर सरकारी पैसे का बंदरबांट किए जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि फर्जी बिलों के माध्यम से सरकारी रकम का दुरुपयोग किया जा रहा है. इस पर तत्काल रोक लगाई जाए.
बीजापुर: CRPF बटालियन के जवानों ने किया ग्रामीणों को जागरूक, बांटा सैनिटाइजर
पंचायतों को जो राशि मिलती है, उसे विकासकार्यों में खर्च किया जाना चाहिए. अजय सिंह का आरोप है कि ये राशि जिला पंचायत और जनपद पंचायत के अधिकारी साउंड सिस्टम, फोटोकॉपी मशीन, बर्तन, प्रिंटर जैसे सामानों की सप्लाई के नाम से खर्च कर रहे हैं. हर पंचायत को 25 से 40 लाख रुपए दिए जा रहे हैं. आरोप है कि जनपद पंचायतों में सरपंच और सचिव पर दबाव डाल कर बिना सप्लाई के ही पैसे का आहरण भी किया जा चुका है, जिस पर जांच के साथ फंड पर ब्रेक लगाने की जरूरत है.
बीजापुर: तेलंगाना के रेड जोन से प्रदेश में प्रवेश जारी, दिखी भारी लापरवाही