छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर: पंचायतों में फर्जीवाड़े को लेकर कांग्रेस प्रदेश सचिव ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - Collector KD Kunjam

कांग्रेस नेता अजय सिंह ने जिला पंचायत, जनपद पंचायत के अधिकारियों पर सरकारी पैसे के बंदरबांट का आरोप लगाया है. उन्होंने कलेक्टर से ज्ञापन सौंपा है. अजय सिंह ने कहा कि पंचायत के अधिकारी और सप्लायर मिल कर सरकारी पैसे का दुरुपयोग कर रहे हैं, जिन पर कार्रवाई की जाए.

ajay-singh-accuses-officials-for-misuse-of-finance-commission-fund-in-bijapur
अजय सिंह ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By

Published : May 7, 2020, 11:51 AM IST

Updated : May 7, 2020, 12:23 PM IST

बीजापुर:कांग्रेस के प्रदेश सचिव अजय सिंह ने पंचायतों को मिलने वाली 14 वें वित्त आयोग की राशि पर रोक लगाने की मांग की है. अजय सिंह ने जिला पंचायत, जनपद पंचायत के अधिकारियों पर सरकारी पैसे का बंदरबांट किए जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि फर्जी बिलों के माध्यम से सरकारी रकम का दुरुपयोग किया जा रहा है. इस पर तत्काल रोक लगाई जाए.

कांग्रेस प्रदेश सचिव ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बीजापुर: CRPF बटालियन के जवानों ने किया ग्रामीणों को जागरूक, बांटा सैनिटाइजर

पंचायतों को जो राशि मिलती है, उसे विकासकार्यों में खर्च किया जाना चाहिए. अजय सिंह का आरोप है कि ये राशि जिला पंचायत और जनपद पंचायत के अधिकारी साउंड सिस्टम, फोटोकॉपी मशीन, बर्तन, प्रिंटर जैसे सामानों की सप्लाई के नाम से खर्च कर रहे हैं. हर पंचायत को 25 से 40 लाख रुपए दिए जा रहे हैं. आरोप है कि जनपद पंचायतों में सरपंच और सचिव पर दबाव डाल कर बिना सप्लाई के ही पैसे का आहरण भी किया जा चुका है, जिस पर जांच के साथ फंड पर ब्रेक लगाने की जरूरत है.

बीजापुर: तेलंगाना के रेड जोन से प्रदेश में प्रवेश जारी, दिखी भारी लापरवाही

भर्राशाही को रोकने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन

उन्होंने कहा कि इस फर्जीवाड़े को रोकने और आरोपियों पर कार्रवाई करने के लिए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. कलेक्टर से इस मामले में कार्रवाई की अपील की गई है. कांग्रेस नेता ने सीएम से इस बात की शिकायत की बात भी कही.

बीजापुर में रोके गए तेलंगाना से पैदल निकले झारखंड के मजदूर

जिला कलेक्टर केडी कुंजाम ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएग. कलेक्टर ने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई होगी.

Last Updated : May 7, 2020, 12:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details