छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सलगढ़ के अजय मोडियम ने क्रैक किया CGPSC, एसटी वर्ग में किया टॉप, बनेगें डिप्टी कलेक्टर - diputi collector

छत्तीसगढ़ के बीजापुर (Bijapur)जिले के चिलकापल्ली में युवक अजय मोडियम (ajay modiyam)छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग(chattishgadh lok seva aayog) के सबसे बड़े पद की तैयारी कर रहे थे. पहले ही प्रयास में अजय ने पूरे छत्तीसगढ़ में 98 वीं और ST रैंक(ST rank) में पहला स्थान हासिल किया है. जिसके बाद अजय मोडियम का डिप्टी कलेक्टर (diputi collector) बनना लगभग तय हो चुका है.

Will become deputy collector
अजय मोडियम ने क्रैक किया CGPSC

By

Published : Sep 20, 2021, 8:40 PM IST

बीजापुरःछत्तीसगढ़ के बीजापुर (Bijapur)जिले के चिलकापल्ली में युवक अजय मोडियम (ajay modiyam)छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग(chattishgadh lok seva aayog) के सबसे बड़े पद की तैयारी कर रहे थे. पहले ही प्रयास में अजय ने पूरे छत्तीसगढ़ में 98वीं और ST रैंक(ST rank) में पहला स्थान हासिल किया है. जिसके बाद अजय मोडियम का डिप्टी कलेक्टर (diputi collector) बनना लगभग तय हो चुका है. आपको बता दें कि हाल ही में टेकुलगुडम मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हुये थे. इस खूनी मुठभेड़ की गूंज इलाके में गुंजायमान थी. वहीं, दूसरी ओर टेकुलगुडम मुठभेड़ स्थल से करीब 15 किमी दूर चिलकापल्ली में अजय मोडियम छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के सबसे बड़े पद के लिए तैयारी में लगा था. आखिरकार उसने अपनी मेहनत के दम पर सफलता हासिल कर ही ली.

अजय मोडियम बनेगें डिप्टी कलेक्टर

पहले ही प्रयास में अजय ने पूरे छत्तीसगढ़ में 98 वीं और ST रैंक में पहला स्थान प्राप्त किया. जिसके बाद अजय मोडियम का डिप्टी कलेक्टर बनना तय हो चुका है. वहीं,अजय से पहले उसूर क्षेत्र से ही प्रीति दुर्गम, हिमांशु दुर्गम, सत्येंद्र के जी और अर्चना दुर्गम छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग से चयनित हैं. जो प्रशासनिक दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं.

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

कांटों से भरा था अजय का सफर

खपरैल घर, मिट्टी और कीचड़ से सने सड़कों से राजधानी में तैयारी का सफर अजय का कांटो से भरा था. एक तरफ माओवादी दहशत, तो वहीं दूसरी ओर गरीबी और किसानी से गुजर बसर की जिंदगी. लेकिन अजय ने हार नहीं मानी और अंततः उसने जीत हासिल कर ही ली.

2019 में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की शुरू की तैयारी

गरीबी और लाचारी से जूझते, कठिन और दुर्गम परिस्तिथि में अजय ने 2019 में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की तैयारी शुरू की. पहले ही प्रयास में अजय की कामयाबी ये बताने के लिए काफी है कि प्रतिभा अपना रास्ता खुद चुनती है. चाहे कितनी भी परिस्थितियां संकट से भरी हो.

क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर

वहीं, गांव के परिवेश में कृषक परिवार के अजय की पीएससी में चयन से क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है. अजय की कामयाबी पर क्षेत्रवासी विक्रम मंडावी ने बताया कि बीजापुर में अजय जैसे प्रतिभाओं की कमी नहीं है. ऐसे प्रतिभाओं को हरसंभव मदद और मौका देंगे. बीजापुर कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने भी अजय मोडियम को बधाई देते उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details