छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सलियों के चंगुल से रिहा होने के बाद ईटीवी भारत से सब इंजीनियर ने बताई आपबीती - जनअदालत

नक्सलियों (Naxalites) ने अपने कब्जे में 7 दिनों तक रखने के बाद PMGSY के सब इंजीनियर अजय रोशन लकड़ा (Engineer Ajay Roshan Lakra) को रिहा कर दिया.

released from the clutches of naxalites
नक्सलियों के चंगुल से रिहा

By

Published : Nov 17, 2021, 8:28 PM IST

Updated : Nov 17, 2021, 10:24 PM IST

बीजापुर: 7 दिनों तक नक्सलियों (Naxalites) ने अपने कब्जे में रखने के बाद PMGSY के सब इंजीनियर अजय रोशन लकड़ा (Engineer Ajay Roshan Lakra) को रिहा कर दिया. रिहाई के बाद इंजीनियर ने बताया कि नक्सलियों ने उन्हें मीडिया, उनकी पत्नी और उरांव समाज की अपील पर रिहा किया है.

PMGSY के सब इंजीनियर अजय रोशन लकड़ा

नक्सली एक मकान में रखते थे

नक्सलियों के कब्जे से रिहा होने के बाद इंजीनियर अजय रोशन लकड़ा ने बताया कि उन्हें नक्सली एक कमरे में रखते थे. फिर खाना देने के बाद उनकी आंख पर काली पट्टी (black band on eye) बांधकर उन्हें अपने साथ ले जाते थे. नक्सली, अजय रोशन लकड़ा को कहां ले जाते थे. इसकी जानकारी उन्हें नहीं है.

पिछले दो सालों में नक्सलियों ने टेक दिए अपने घुटने, जवानों ने किया लाल आतंक का कद छोटा

नक्सलियों ने पूछा जंगल में क्यों आए थे ?

इंजीनियर अजय रोशन लकड़ा ने बताया कि उनसे नक्सलियों ने पूछा कि वह जंगल में क्यों आए थे. इसके साथ ही उन्होंने पूछा कि तुम क्या काम करते हो. नक्सलियों ने सब इंजीनियर अजय रोशन लकड़ा को कहा है कि जंगल में नहीं आना चाहिए.

जनअदालत लगाकर नक्सलियों ने सब इंजीनियर को छोड़ा

नक्सलियों ने सब इंजीनियर को जनअदालत (Naxalites Jan adalat) लगाकर रिहा किया है. अजय रोशन लकड़ा ने बताया कि जनअदालत में भी उनकी आंख पर पट्टी बंधी थी. उसके बाद वहां पर मौजूद लोगों ने नारेबाजी की. जनअदालत (Janadalat) खत्म होने के बाद नक्सलियों ने अजय रोशन लकड़ा को छोड़ा 7 दिन पहले परतागिरी के पास सड़क निर्माण कार्य का माप लेने गए सब इंजीनियर अजय रोशन लकड़ा को नक्सलियों ने किडनैप कर लिया था.

Last Updated : Nov 17, 2021, 10:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details