छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By

Published : Feb 17, 2020, 9:54 PM IST

ETV Bharat / state

आदिवासी महिलाओं ने जवानों पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

आदिवासी महिलाओं ने जवानों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

आदिवसी महिलाओं ने जवानों पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
आदिवसी महिलाओं ने जवानों पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

बीजापुर: आदिवासी महिलाओं ने सीआरपीएफ और सिविल पुलिस पर प्रताड़ना और लूटपाट का गंभीर आरोप लगाया है. इन्हीं शिकायतों को लेकर जिला मुख्यालय से करीब 15 किमी दूर पदेडा की 50 से ज्यादा महिलाएं सोमवार को कलेक्टर से मिलने पहुंची थी.

महिलाओं का आरोप है कि पोंजेर, चेरपाल और गंगालूर में तैनात सिविल पुलिस और सीआरपीएफ के जवान उन्हें गांवों से उठाकर फर्जी केस बनाकर जेल भेज देते हैं. महिलाओं का आरोप है कि दुधमुंहे मासूम बच्चों की माताओं के साथ भी फोर्स के जवान मारपीट करते हैं और घर में रखे पैसे समान लूटकर ले जाते हैं.

कलेक्ट्रेट पहुंची महिलाओं ने बीजापुर कलेक्टर केडी कुंजाम से गुहार लगाते हुए मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है. महिलाओं के मुताबिक कलेक्टर ने पीड़ितों को एसपी से मिलकर उन्हें मामले से अवगत कराने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details