ETV Bharat Chhattisgarh

छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर: सर्चिंग के दौरान सक्रिय नक्सल डॉक्टर कारम नारायण गिरफ्तार - बीजापुर न्यूज

पसबाका और गोरगनगुडा के जंगल में सर्चिंग के दौरान सक्रिय नक्सल डॉक्टर कारम नारायण को पुलिस बल, सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन की संयुक्त पार्टी ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सल डॉक्टर कारम नारायण के खिलाफ स्थायी वारंट लंबित है.

active-naxal-doctor-karam-narayan-arrested
सक्रिय नक्सल डॉक्टर कारम नारायण गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 3:35 PM IST

Updated : Sep 24, 2020, 4:20 PM IST

बीजापुर:नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुसबाका और गोरगनगुडा के जंगल में सर्चिंग के दौरान जवानों ने सक्रिय नक्सल डॉक्टर कारम नारायण उर्फ कोरसा नारायण को गिरफ्तार किया है. बासागुड़ा थाने में कोरसा के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज है. साथ ही उसके खिलाफ स्थायी वारंट लंबित था. पुलिस ने कोरसा नारायण को न्यायालय में पेश किया है. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

पढ़ें:छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान को मिली बड़ी सफलता, कुपोषित बच्चों में 13.79 प्रतिशत की आई कमी

नक्सल विरोधी अभियान के तहत थाना बासागुड़ा जिला पुलिस बल, सीआरपीएफ 168, कोबरा बटालियन 204 की संयुक्त टीम नक्सलियों की तलाश में ग्राम पेगड़ापल्ली, चिपुरभटठी, पुसबाका, गोरगनगुड़ा की ओर रवाना हुए थे. इस अभियान के दौरान पुसबाका और गोरगनगुडा के जंगल में संयुक्त पार्टी ने घेराबंदी कर स्थायी वारंटी नक्सल डॉक्टर कोरसा नारायण पकड़ा है. जिले में पुलिस की लगातार सर्चिंग के कारण नक्सली भी लगातार अपना केडर बदल कर घटनाओं को अंजाम देने में लगे हैं. पुलिस बल भी लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है.

हाल के कुछ महीनों में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों ने जोरदार कार्रवाई की है. कई बड़े नक्सली गिरफ्तार किए गए. कई नक्सलियों ने समर्पण भी किया है. लेकिन नक्सली ग्रामीणों के बीच अपनी दहशत बढ़ा रहे हैं. नक्सल घटनाओं को अंजाम देकर लगातार क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. नक्सलियों ने बीते डेढ़ महीने में अब तक 9 लोगों की हत्या की है. जिसमें ग्रामीण, सरकारी कर्मचारी और जवान शामिल हैं. नक्सलियों की बदली रणनीति पुलिस और सरकार के लिए सिरदर्द बनी हुई है.

Last Updated : Sep 24, 2020, 4:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details