छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

flood in bijapur: बीजापुर में बारिश और बाढ़ से हादसा, दो लोगों की मौत - Bijapur latest news

बीजापुर में भारी बारिश और बाढ़ का कहर (flood in bijapur) है. यहां के कई नदी नाले उफान पर है. जिसकी वजह से लगातार कई हादसे हो रहे हैं. शनिवार को भी कुटरु के गन्नम नाले में एक शख्स अपने बेटे के साथ बह (dead Body of man found in Bijapur Kutru drain) गया. इस हादसे में बेटे की जान तो बच गई. लेकिन शख्स की मौत हो (Accident due to rain and flood in Bijapur) गई. दूसरी घटना में जिले के तोयनार इलाके में एक 6 साल का बच्चा नाले में बह गया. उसका शव दो घंटे के बाद बरामद किया गया है

flood in bijapur
बीजापुर में बारिश और बाढ़ से हादसा

By

Published : Jul 24, 2022, 6:01 PM IST

बीजापुर: बीजापुर में बारिश से बुरे हालात हैं. यहां बारिश से कई इलाके बाढ़ की चपेट में (flood in bijapur) हैं. नदी नाले उफान पर है. जिससे बीजापुर के कई इलाकों में हादसा हो रहा है. बीजापुर के कुटरू नाले में शनिवार को एक शख्स और उसका बेटा बह गया (dead Body of man found in Bijapur Kutru drain) था. इस हादसे में बेटे की जान बच गई. लेकिन उस शख्स का पता नहीं चल पा रहा था. आखिर 15 घंटे बाद शख्स का शव बरामद किया गया (Accident due to rain and flood in Bijapur) है. बीजापुर जिले में एक और दर्दनाक घटना हुई. यहां के तोयनार में तेलमपारा इलाके में 6 साल का बच्चा नाले में बह गया. वह बिजली के पोल के सहारे नाला पार कर रहा था. तभी पैर फिसलने से वह नाले में बह गया. इस हादसे में बच्चे की मौत हो गई.

कुटरु के गन्नम नाले में बहा था शख्स: भारी बारिश और बाढ़ की वजह से कुटरु के गन्नम नाला में शख्स बह गया था. बताया जा रहा है कि वह नाला पार कर रहा था तभी उफान से भरे नाले की चपेट में वह आ गया. शख्स का शव 15 घंटे बाद सोमनप्ली और रानीबोदली के बीच मिला. पुलिस ने शव बरामद कर उसका पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए शव सौंप दिया.

ये भी पढ़ें: बीजापुर में बाढ़ का सितम: नदी पार करते वक्त महिला ने नदी किनारे बच्ची को दिया जन्म

तहसीलदार ने दी जानकारी: कुटरू तहसीलदार फनेश्वर सोम ने बताया कि शनिवार की शाम 4 बजे के दरमियान ग्रामीण हूंगाराम कोपा अपने सात साल के बेटे के साथ गन्नम नाला को पार कर रहा था तभी नाले के तेज बहाव में वह अपने बेटे के साथ बह गया. घटना स्थल से करीब 4 किलोमीटर की दूरी पर ग्रामीण का शव मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details