बीजापुर: बीजापुर में बारिश से बुरे हालात हैं. यहां बारिश से कई इलाके बाढ़ की चपेट में (flood in bijapur) हैं. नदी नाले उफान पर है. जिससे बीजापुर के कई इलाकों में हादसा हो रहा है. बीजापुर के कुटरू नाले में शनिवार को एक शख्स और उसका बेटा बह गया (dead Body of man found in Bijapur Kutru drain) था. इस हादसे में बेटे की जान बच गई. लेकिन उस शख्स का पता नहीं चल पा रहा था. आखिर 15 घंटे बाद शख्स का शव बरामद किया गया (Accident due to rain and flood in Bijapur) है. बीजापुर जिले में एक और दर्दनाक घटना हुई. यहां के तोयनार में तेलमपारा इलाके में 6 साल का बच्चा नाले में बह गया. वह बिजली के पोल के सहारे नाला पार कर रहा था. तभी पैर फिसलने से वह नाले में बह गया. इस हादसे में बच्चे की मौत हो गई.
कुटरु के गन्नम नाले में बहा था शख्स: भारी बारिश और बाढ़ की वजह से कुटरु के गन्नम नाला में शख्स बह गया था. बताया जा रहा है कि वह नाला पार कर रहा था तभी उफान से भरे नाले की चपेट में वह आ गया. शख्स का शव 15 घंटे बाद सोमनप्ली और रानीबोदली के बीच मिला. पुलिस ने शव बरामद कर उसका पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए शव सौंप दिया.