बीजापुर : जिले के भोपालपटनम ब्लॅाक के मद्देड़ की चिंतावागु नदी नदी में एक युवक बह गया. युवक अपने भाई के साथ नदी पार करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन तेह बहाव में नदी में बह गया.
दरअसल, मुत्तापुर के रहने वाले दिलीप सोनला और बुच्चाराव सोनला खेत में काम करने मद्देड़ आए हुए थे. जब वो आए थे तब नदी में पानी कम था, लेकिन खेत से काम कर लौटने पर नदी का जल स्तर अचानक बढ़ गया.