छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर : नदी के तेज बहाव में बहा एक युवक, तलाश जारी - अचानक आया नदी में पानी

चिंतावागु नदी पार करते समय एक युवक तेज बहाव में बह गया.

फाईल फोटो

By

Published : Aug 7, 2019, 3:10 PM IST

बीजापुर : जिले के भोपालपटनम ब्लॅाक के मद्देड़ की चिंतावागु नदी नदी में एक युवक बह गया. युवक अपने भाई के साथ नदी पार करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन तेह बहाव में नदी में बह गया.

दरअसल, मुत्तापुर के रहने वाले दिलीप सोनला और बुच्चाराव सोनला खेत में काम करने मद्देड़ आए हुए थे. जब वो आए थे तब नदी में पानी कम था, लेकिन खेत से काम कर लौटने पर नदी का जल स्तर अचानक बढ़ गया.

पढ़ें- WEATHER UPDATE : जानिए, छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान

नदी के तेज बहाव में बुच्चाराव बह गया और जैसे-तैसे दिलीप ने अपनी जान बचाई. युवक के बहने की सूचना पर गोताखरों की टीम बुलाई गई है, जो उसकी तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details