बीजापुर:जिला पुलिस बल और 204 कोबरा बटालियन के संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. 204 कोबरा बटालियन की टीम ने बण्डेगुड़ा के जंगल से मिलिशिया कमांडर समेत महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है.
मिलिशिया कमांडर समेत महिला नक्सली गिरफ्तार दरअसल, बासागुड़ा पुलिस को मुखबिर से नक्सलियों की सूचना मिली थी, जिसके बाद जिला पुलिस बल और 204 कोबरा बटालियन की टीम ने बण्डागुड़ा गांव, चिपुरभटटी, पेगड़ापल्ली की ओर सर्चिंग पर निकले थे.
महिला नक्सली KMS अध्यक्ष गिरफ्तार
इस दौरान नक्सलियों ने बंडेगुड़ा के जंगल में मिलिशिया कमांडर पुनेम लक्ष्मण और पेगड़ापल्ली गांव के खेत में महिला नक्सली KMS अध्यक्ष, स्थायी वारंटी 'सोढी आयती' को पेगड़ापल्ली के पास से पुलिस ने धर दबोचा.
दंतेवाड़ा न्यायालय में किया गया पेश
वहीं जिला पुलिस ने मिलिशिया कमांडर पुनेम लक्ष्मण के कब्जे से 1 नग डेटोनेटर, 1 नग कोडेक्स वायर, 1 सिरिंज और 2 पैकेट एक्स प्लोजिव मिला है. फिलहाल पुलिस ने अपराध दर्ज कर दंतेवाड़ा न्यायालय के समक्ष पेश की है.