छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सलियों की विचारधारा से तंग आकर पुनेम ने छोड़ा 'लाल आतंक' का दामन - नक्सली ने किया सरेंडर

बीजापुर में एक नक्सली ने सरेंडर कर दिया है. नक्सली पुनेम रामा मिलिशिया सदस्य के रूप में काम कर रहा था, जो कई बड़ी वारदातों में शामिल था.

A naxalite surrendered in Bijapur
नक्सली ने किया सरेंडर

By

Published : Apr 20, 2021, 10:36 PM IST

बीजापुर: जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत पुलिस बल को बड़ी सफलता मिली है. नक्सलियों की प्रताड़ना से तंग आकर एक नक्सली ने आत्मसमर्पण कर दिया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि नक्सली पुनेम रामा जो टेकुलगुड़ा पटेलपारा का निवासी है. जो मिलिशिया सदस्य के रूप में काम कर रहा था. छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर और नक्सलियों की विचारधारा से तंग आकर पुनेम रामा ने सरेंडर किया है.

बीजापुर में अलग-अलग स्थानों से दो नक्सली गिरफ्तार

कई बड़ी वारदातों में था शामिल

पुनेम रामा साल 1998 में संगठन में भर्ती हुआ था. साल 2001 में सीएनएस सदस्य बनाया गया, जहां उसने लगातार 5 साल तक काम किया. वर्ष 2006 से मिलिशिया सदस्य के रूप में काम कर रहा था. नक्सली कई बड़ी वारदातों में शामिल था. साल 2006 में लिंगापुर में हुई पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में पुनेम शामिल था. 2014 में नरसापुर में पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की वारदात में भी वह शामिल था. पुनर्वास नीति के तहत सरेंडर्ड नक्सली को दस हजार रुपये नकद प्रोत्साहन राशि दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details