छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर: एरिया डॉमिनेशन के दौरान एक नक्सली गिरफ्तार - नक्सली

एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. नक्सली रमेश बेंजाम केवरामुंडा चिहका का रहने वाला है. जो जनमिलिशिया सदस्य के रूप में काम कर रहा था.

बीजापुर न्यूज
बीजापुर vkdmn

By

Published : Feb 15, 2021, 7:46 PM IST

बीजापुर: एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. जिला बल और डीआरजी की टीम ने एरिया डॉमिनेशन के दौरान नक्सली को गिरफ्तार किया है. नक्सली को नेशनल हाई-वे 63 पर धुसावड़ मोड़ के पास से हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस अधिकारी के मुताबिक गिरफ्तार नक्सली रमेश बेंजाम केवरामुंडा चिहका का रहने वाला है. जो जनमिलिशिया सदस्य के रूप में काम कर रहा था. गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ भैरमगढ़ थाना में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने नक्सली को बीजापुर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

नक्सली मुठभेड़ में टिफिन बम और डेटोनेटर वायर बरामद

लगातार बढ़ती नक्सली वारदातों को लेकर पुलिस इलाके में सर्च अभियान चला रही है. इलाके में चलाये जा रहे अभियान के तहत कई नक्सली आत्मसमर्पण भी कर रहे हैं. पुलिस की सक्रियता से कुछ इलाकों में नक्सली वारदातों में कमी भी आई है. हालांकि कुछ इलाकों में नक्सली फिर से अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details