छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

73rd Republic Day Celebration : बीजापुर के जारगोया में झंडोत्तोलन कर लौट रहे शिक्षक की मौत - बीजापुर की ताजा खबरें

गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान बीजापुर से एक दुखद खबर आई है. जिले के धुर नक्सल प्रभावित इलाका जारगोया झंडोत्तोलन कर लौट रहे एक शिक्षक की (Death of school teacher returning after flag hoisting in Bijapur) अचानक मौत हो गई. इससे इलाके का माहौल गमगीन हो गया है.

73rd Republic Day Celebration
बीजापुर के जारगोया में झंडोत्तोलन कर लौट रहे शिक्षक की मौत

By

Published : Jan 26, 2022, 1:11 PM IST

बीजापुर : जिले के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र से ध्वजारोहण कर लौट रहे शिक्षक की अचानक (Death of school teacher returning after flag hoisting in Bijapur) मौत हो गई. इसको लेकर इलाके में माहौल गमगीन है. बताया जाता है कि जिले के रेड्डी के समीप प्राथमिक शाला जारगोया के शिक्षक आनंद राव कोटेड (35 वर्ष) ने स्कूल में राष्ट्र ध्वज फहराया. फिर घर लौटने लगे. अचानक कुछ दूर जाने के बाद उन्हें उल्टी का अहसास हुआ. एक बार उल्टी के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया.

झंडोत्तोलन के लिए गए थे जारगोया
जनकारी के अनुसार बीजापुर से 35 किलोमीटर दूर मिंगाचल नदी के पार बसे गांव जारगोया में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण के लिए आनंद राव कोटेड अपने साथी शिक्षक सुधीर सिंह नायक के साथ एक दिन पूर्व जारगोया गए थे. जारगोया में रात बिताने के बाद दूसरे दिन 26 जनवरी को स्कूल पहुंचकर आनंद राव ने गांव के ग्रामीण और बच्चों के साथ झंडा फहराया. बच्चों को मिठाइयां बांटी. गांव में कुछ देर रहने के बाद वे अपने साथी शिक्षक के साथ नदी पार कर लौट रहे थे. अचानक चेरपाल पहुंचने पर तबीयत खराब होने की बात उन्होंने अपने साथी शिक्षक से कही. वे उल्टियां करने लगे. साथी शिक्षक ने किसी तरह उन्हें जारगोय स्थित बालक आश्रम पादेडा लाये और पानी पिलाया. पानी पीने के पांच मिनट बाद ही उनकी मौत हो गई.
73rd Republic Day Celebration in Raigarh : झंडोत्तोलन कर बोले मंडावी-सरकार ने माफ किया कृषि ऋण, बिजली बिल भी हाफ

पीएचसी में तोड़ा दम
आनन-फानन में शिक्षक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शिक्षक आनंद के निधन के बाद शिक्षकों एवं जारगोया, चेरपालव समेत आस पास के गांव में माहौल गमगीन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details