बीजापुर: लॉकडाउन के मद्देनजर सीएम ने जिले में निशुल्क राशन वितरण करने के निर्देश दिए थे, जिसमें 54 हजार 334 परिवारों को निशुल्क राशन वितरण किया गया है. वहीं 3 हजार 84 एपीएल कार्डधारियों को 10 रुपए की दर से अप्रैल महीने का चावल वितरण किया जा रहा है.
बीजापुर: 54 हजार 334 परिवारों को दिया गया निःशुल्क राशन - बीजापुर न्यूज
बीजापुर जिले में लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए एपीएल और बीपीएल कार्डधारियों को राशन मुफ्त में बांटा जा रहा है.
![बीजापुर: 54 हजार 334 परिवारों को दिया गया निःशुल्क राशन 54 thousand 334 families were given free ration in bijapur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6819683-717-6819683-1587057363932.jpg)
54 हजार 334 परिवारों को दिया गया निःशुल्क राशन
खाद्य विभाग के मुताबिक जिले के चारों विकासखंड में 157 शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालित की जा रही है. जिले में 54 हजार 334 गरीब राशन कार्ड धारक हैं. सभी शासकीय राशन दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए निर्धारित दूरी पर गोल मार्क किया गया है, जिससे राशन लेने आए लोगों में सामान्य दूरी बनी रहेगी.