छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर : NEET में किसान परिवार के 5 बच्चों ने मारी बाजी - bijapur neet result

NEET की परीक्षा में 5 बच्चों ने सफलता हासिल की है. ये सभी बच्चे किसान परिवार से हैं. साथ ही नक्सल क्षेत्र में रहने वाले है. कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने बच्चों की सफलता पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है.

नीट की परीक्षा
नीट की परीक्षा

By

Published : Oct 18, 2020, 7:35 PM IST

बीजापुर : जिले में किसान परिवार के 5 बच्चों ने नीट की परीक्षा पास कर ली है. ये सभी बच्चे नक्सल क्षेत्र के हैं. साधनों की कमी और दूरस्थ इलाके से होने के बावजूद भी उन्होंने सर्वोच्च मेडिकल प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की है. इनकी सफलता बाकी छात्रों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है.

बीजापुर जिला प्रशासन ने खनिज न्यास निधि से संचालित ’’छूलो आसमान’’ संस्था बीजापुर में पढ़ रहे अजय कलमूम, सुरेश मड़कम, सीमा भगत, सीनू झाड़ी और हरीश एगड़े ने सफलता अपने नाम की है. इन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से ये सफलता अपने नाम की है. अब इन बच्चों की काउन्सलिंग के बाद देश के बेहतर मेडिकल काॅलेज में पढ़ने का मौका मिलेगा.

कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने दी बधाई

जिला कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने बच्चों की सफलता पर उन्हे बधाई और शुभकामनाएं दी है. उन्होंने इन बच्चों की सफलता के लिए ’छूलो आसमान’ संस्था के शिक्षकों को भी बधाई दी है. उन्होंने ये भी कहा कि आगामी प्रवेश परीक्षाओं के लिए बच्चों को बेहतर कोचिंग और मार्गदर्शन मिले. जिला शिक्षा अधिकारी डी समैया और छूलो आसमान संस्था के प्राचार्य बसमैया अंगनपल्ली ने बताया कि घोर माओवाद प्रभावित इलाके के इन बच्चों की सफलता से सभी खुश हैं. अब इन बच्चों को मेडिकल काॅलेज में प्रवेश से पहले काउन्सलिंग प्रक्रिया में शामिल होंगे. इन बच्चों की सफलता से अन्य बच्चों को पढ़ाई और तैयारी के लिए प्रोत्साहन मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details