बीजापुर: बस्तर रेंज में नक्सलियों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए 'नक्सली उन्मूलन अभियान' चलाया जा रहा है. इसके तहत नक्सलियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर एक सेक्शन कमांडर समेत नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक के सामने आत्मसमर्पण किया है. समर्पण करने वाले सभी नक्सली गंगालूर एरिया कमेटी में सक्रिय थे.
नक्सलियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया है. नक्सलियों की खोखली विचारधारा, जीवन शैली, भेदभाव पूर्ण व्यवहार और प्रताड़ना से तंग आकर आत्मसमर्पण किया है. आत्मसमर्पित नक्सलियों को पुनर्वास नीति के तहत दस-दस हजार रुपए का प्रोत्साहन राशि दी गई है.
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को नाम
- सेक्शन कमांडर पांडू
- सेक्शन डिप्टी कमांडर मंगू पोटाम
- डिप्टी कमाडर लोकेश हेमला
- माड़ डिविजन कम्युनिकेशन टीम का सदस्य आयतु कोडेम
- मिलिशिया सदस्य आयतु हपका
बीजापुर: 'लाल आतंक' की प्रताड़ना से तंग आकर 3 नक्सलियों ने किया सरेंडर
नक्सली पांडू माड़ पर आठ लाख का था इनाम
- पांडू माड़ डिविजन के कंपनी नंबर 1 में सी सेक्शन कमांडर के रूप में काम करता था.
- पांडू पर आठ लाख रुपये का ईनाम घोषित है.
- साल 2001 में नक्सली संगठन के पामेड एरिया कमेटी में बाल संघम के रूप में भर्ती हुआ था.
- 2002 में पामेड़ एरिया कमेटी में पीएलजीए सदस्य के रूप में कार्य किया
- साल 2003 में प्लाटून नंबर 4 का पार्टी सदस्य बनाया गया.
- 2004 में कपनी नंबर 1 का सदस्य बनाया गया.
- साल 2006 में कपंनी नंबर 1 के C सेक्शन का डिप्टी कमांडर बनाया गया.
- साल 2007 से 2009 तक कंपनी नंबर 1 के C सेक्शन कमांडर बना.
इन घटनाओं में था शामिल
- साल 2006 में जिला नारायणपुर के झारा घाटी में एंबुश लगाकर बल जवानों पर हमला किया था. इस हमले में 6 जवान शहीद हुए थे.
- 7 हथियार लूट की घटना में शामिल.
- ग्राम खुदुरू घाटी में एंबुश लगाकर पुलिस पार्टी पर हमला. इसमें 9 जवान शहीद.
- 9 हथियार लूट में शामिल था.