छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर : एक वारंटी सहित 6 नक्सली गिरफ्तार - 5 नक्सली गिरफ्तार

जवानों ने एक वारंटी सहित 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.

5 Naxalites arrested with one warranty in bijapur
नक्सली गिरफ्तार

By

Published : Dec 31, 2019, 7:54 AM IST

बीजापुर : सुरक्षा बलों के जवानों ने नक्सल मोर्चे पर एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है. जवानों ने सर्चिंग के दौरान एक वारंटी सहित 6 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है.

वारंटी नक्सली गिरफ्तार

दरअसल, DRG, STF, CRPF और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम लेण्ड्रा, सावनार, मुनगा, तोड़का, पीड़िया की ओर सर्चिंग पर निकले थे. इसी दौरान पीड़िया के जंगल में गोटपल्ली के पास नक्सलियों ने घात लगाकर जवानों पर हमला कर दिया.

नक्सलियों के हमले का जवानों ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद जवानों ने मौके से नक्सली भीमा लेकाम, राजू ओयाम, भीमा बाड़से, सोमलू और एक महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पिट्ठू, कार्डेक्स वायर, बिजली वायर,डेटोनेटर, नक्सली साहित्य, नक्सली वर्दी, पटाखा, रेडियो, एसएलआर के खाली डिब्बे बरामद किए हैं.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ के 28वें जिले की अधिसूचना जारी

वहीं दूसरी तरफ जवानों ने पालनार से नक्सली अपराध के फरार स्थाई वारंटी सोनू ताती को भी पकड़ा है. गिरफ्तार 5 नक्सलियों और एक वारंटी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details