बीजापुर: जिले से करीब 15 किलोमीटर ग्राम नैमेड में 45 मैना, आवापल्ली में एक और भैरमगढ़ में दो कौवों की मौत से लोगों में दहशत है. बर्ड फ्लू की पुष्टि के लिये सैंपल पुणे भेजा गया है. इतनी बड़ी संख्या में पक्षियों की मौत के बाद कलेक्टर ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. जिले में दूसरे जिले और प्रान्तों से अंडा और मुर्गियां नहीं लाया जा सकती हैं. कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने तारलागुड़ा, भैरमगढ़, मट्टीमरका और तिमेड में पक्षियों के प्रवेश पर रोक लगाने भोपालपटनम, भैरमगढ़, आवापल्ली(उसूर), समेत बीजापुर के चारों ब्लॉक के अनुविभागीय अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं.
45 मैना की मौत, 3 कौओं की मौत
बताया जा रहा है कि नैमेड में स्थापित सीआरपीएफ 222 बटालियन मुख्यालय के पास 45 मैना की मौत सोमवार को हुई. इसके अलावा भैरमगढ़ में दो और आवापल्ली में एक कौवों की मौत रिकार्ड में दर्ज की गई है.