बीजापुरः नगर पालिका और उद्यानिकी विभाग की लापरवाही से 4 मवेशियों की मौत हो गई है. पशुओं की मौत के बाद स्थानीय निवासियों में गुस्सा है. लोगों ने आरोप लगाया है कि चारा नहीं दिए जाने की वजह से भूख से उनकी जान चली गई है.
लोगों का कहना है कि मवेशियों के शव को दफनाने के बजाय रिहायसी इलाको के नजदीकी जंगलों मे फेंक दिया जाता है. लोगों की आपत्ति के बाद नगरपालिका के कांजी हाउस में मृत पाए गए मवेशियों को पालिका वाले गंगालूर रोड में मुरुम खदान के पास दफनाए जाने की बात कही जा रही है.
कांजी हाउस में 4 मवेशियों की मौत, स्थानीय लोगों में गुस्सा
नगर पालिका और उद्यानिकी विभाग की लापरवाही से निर्माणाधीन गौठान में 4 दिनों में 4 मवेशियों की मौत हो गई है. मवेशियों की मौत के बाद लोगों में गुस्सा है.
कांजी हाउस में 4 मवेशियों की मौत
वहीं नगर पालिका सीएमओ का कहना है कि एक मवेशी की जान बीमारी की वजह से गई है.