बीजापुर:कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिले में लॉकडाउन लगाया गया है. साथ ही यात्री बसों के संचालन को भी बंद कर दिया गया है. वहीं रायपुर के बस संचालक राज्य में चोरी छिपे बस चला रहे हैं. बुधवार को कलेक्टर के आदेश पर चार बसों को पुलिस ने जब्त किया है. सभी के खिलाफ लॉकडाउन और कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक कार्रवाई की गई है.
रायपुर में मरीजों के परिजनों को मिलेगी परिवहन की सुविधा, ऑटो रिक्शा ड्राइवरों के नंबर जारी
बीजापुर 5 मई तक लॉक
जिले में 16 अप्रेल से 5 मई तक लॉकडाउन है. इस दौरान यात्री बसों के संचालन पर पूरी तरह से पाबंदी है. वहीं रायपुर के महेंद्रा ट्रेवल्स के संचालक चोरी छिपे रायपुर से बसों का संचालन कर रहे थे. वहीं यात्रियों को बीजापुर मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर धनोरा चौक पर उतार कर बस वापस रायपुर चली जाती थी.जबकि अन्य जिलों और दूसरे प्रदेशों से आ रहे लोगों का कोविड टेस्ट जरूरी है. किंतु ये बसें रात में रायपुर से निकल कर सुबह 5 बजे धनोरा पहुंचती थी. जिसके चलते बाहर से आये यात्रियों के कोरोना टेस्ट की जानकारी नहीं मिल पा रही थी. इस बात की जानकारी जैसे ही कलेक्टर रितेश अग्रवाल को लगी उन्होंने बसों पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जिसके बाद एक बस पर भैरमगढ़ और तीन बसों पर नेलसनार थाना पुलिस ने कार्रवाई की.
वैक्सीन की अलग-अलग कीमत पर भाजपा नेताओं की बोलती बंद: विकास उपाध्याय