बीजापुर:बस्तर रेंज में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत बासागुड़ा-जगरगुंडा एरिया कमेटी के 3 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया. आत्मसमर्पित नक्सलियों के नाम आलम बामो और मोडियम सुंदर है. आलम बामो कोरसागुड़ा निवासी है और एक्शन टीम डिप्टी कमांडर के पद पर रहा. मोडियम सुंदर ग्राम रक्षा दल व सप्लाई टीम सदस्य रहा. तीसरा नक्सली मोटू मड़कम मिलिशिया सेक्शन कमांडर के रूप में काम किया है.
3 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण नक्सलियों ने उप महानिरीक्षक केंद्रीय रिजर्व पुलिस कोमल सिंह, पुलिस अधीक्षक बीजापुर कमलोचन कश्यप, कमांडेंट 168 बटालियन विकास पांडे, उप पुलिस अधीक्षक आशीष कुंजाम के सामने आत्मसमर्पण किया. समर्पित नक्सली आंध्रप्रदेश से दवाईया, टेंट सामग्री, लाल कपड़ा, पोस्टर, पेंट आदि सामान पहुंचाने का काम करते थे.
पढ़ें: नारायणपुरः IED ब्लास्ट में 2 जवान घायल, इलाज जारी
3 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
पुलिस ने बताया कि तीनों नक्सलियों पर राहत शिविर में हमला कर सलवा जुडूम कार्यकर्ताओं की हत्या, अस्थायी कैंप बालेरतोंग, सारकेगुड़ा में IED ब्लास्ट की घटना में शामिल थे. जिसमें 2 जवान शहीद हो गए थे. इसके अलावा साप्ताहिक बाजार बासागुड़ा में हमला कर एके47 और 1 इंसास, मेनपेक सेट लूटने और पत्रकार साई रेड्डी की हत्या में शामिल में भी शामिल थे. पुलिस ने बताया कि आत्मसमर्पित माओवादी मोटू मड़कम के खिलाफ 1 स्थायी वारंट लंबित है.
नक्सलियों के आत्मसमर्पण करने पर इन्हें उत्साहवर्धन के लिए शासन की तरफ से 10 हजार रुपये नकद राशि भी दी गई.
दंतेवाड़ा: नक्सलियों के लगाए गए 3 IED बरामद
दंतेवाड़ा में नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेरने में जिला पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबल के जवानों ने नक्सली द्वारा डंप किए गए 5-5 किलो के 3 IED बरामद किए हैं. इसके साथ ही 3000 मीटर बिजली के तार भी बरामद किए गए हैं. जवानों ने मुखबिर की सूचना पर ये कार्रवाई की है.