बीजापुर:लॉकडाउन में फंसे मजदूर अब अपने राज्य और जिलों में वापस लौट रहे हैं. इसी बीच जिले के गमपुर में 2 दिन के अंदर 100 से ज्यादा मजदूर वापस लौटे हैं. मजदूरों ने बताया कि वो लॉकडाउन की वजह से जंगली रास्तों से गुजरकर वापस अपने गांव लौटे हैं, लेकिन यहां चिकित्सा और स्वास्थ्य सुविधा नहीं होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
जंगली रास्तों से होकर अपने गांव गमपुर पहुंचे मजदूरों में से 3 लोगों की सेहत बहुत ज्यादा खराब है. एक मजदूर ने बताया कि आधार कार्ड नहीं होने की वजह से बीजापुर या दंतेवाड़ा नहीं जा पा रहे हैं. पहाड़ियों में बसे गांव में दो महिलाएं और एक युवक की तबीयत ज्यादा खराब है. बताया जा रहा है कि उन्हें सिर दर्द, उल्टी, खांसी और बुखार है.