बीजापुर: जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर मोदकपाल से लगे तुनकीगुट्टा पहाड़ी के पास एनएच 63 पर बोलेरो और पिकअप वाहन में जबरदस्त भिड़ंत हुई है. दुर्घटना में 3 लोगों की मौत और करीब 5 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है.
बीजापुर के तुनकीगुट्टा पहाड़ी के पास सड़क हादसा, 3 की मौत 6 गंभीर रूप से घायल - सड़क हादसा
मोदकपाल से लगे तुनकीगुट्टा पहाड़ी के पास एनएच 63 पर बोलेरो और पिकअप वाहन में जबरदस्त भिड़ंत हुई है. दुर्घटना में 3 लोगों की मौत और करीब 5 लोगों के गंभीर रूप से घायल.
बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर मोदकपाल से लगे तुनकीगुट्टा पहाड़ी के पास एक पिकअप खड़ी थी, जिसको तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो ने जोरदार टक्कर मारी दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के सामने की सीट पर बैठे 2 लोगों की मौत की हो गई. वहीं सवार 5-6 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिल रही है.
दुर्घटना से सड़क पर सन्नाटा पसरा हुआ है. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो घटना भयावह है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीआर पुजारी ने बताया कि खबर मिलते ही एम्बुलेंस घटना स्थल की ओर रवाना कर दी गई है.