बीजापुर:कोविड-19 के कारण देशभर में लगे लॉकडाउन का पालन बीजापुर में भी बराबर किया जा रहा है. ग्रामीणों ने जिले की सीमा को सील कर दिया है. दूसरे राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की स्क्रीनिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम लगी हुई है. टीम को जिले की चारों सीमाओं पर तैनात कर दिया गया है.
Covid 19: दूसरे राज्यों से पहुंचे 2400 ग्रामीण होम आइसोलेशन पर - लोगों की हेल्थ चेकअप के साथ स्क्रीनिंग
कोविड-19 के मद्देनजर जिले की सीमाओं को सील कर बाहरी लोगों के आवागमन पर रोक लगा दिया गया है. दूसरे राज्यों से आए लोगों के हेल्थ चेकअप के साथ स्क्रीनिंग कर उन्हें होम आइसोलेशन पर रख दिया गया है.
![Covid 19: दूसरे राज्यों से पहुंचे 2400 ग्रामीण होम आइसोलेशन पर People reached from other states are home isolated](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6616149-thumbnail-3x2-img.jpg)
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार लॉकडाउन से अब तक जिले में दूसरे राज्यों जैसे महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना से 2 हजार 400 लोग आए हैं. अन्य राज्यों से आए लोगों का हेल्थ चेकअप कर लिया गया है और उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है.
सीएचएमओ डॉ. बीआर पुजारी का कहना है कि बाहर से आने-जाने वालों ग्रामीणों का हेल्थ चेकअप के साथ स्क्रीनिंग भी किया जा रहा है. ग्रामीण कोविड-19 को लेकर जागरूक नजर आ रहे हैं. कोरोना वायरस के फैलाव और रोकथाम के लिए बाहर से आए लोगों को होम आइसोलेशन में रख दिया गया है.