छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर: चावल लेकर अपने गांव लौट रहे थे लोग, हादसे में 2 की मौत, 10 घायल

बीजापुर के मोदकपाल थाना क्षेत्र के मुरकीनार गांव के पास हाइवे पर एक ट्रैक्टर पलट गया. जिससे दो ग्रामीणों की मौके पर मौत हो गई. हादसे में 10 लोग घायल हो गए, जिनमें से 3 की हालत नाजुक बनी हुई है.

2 villagers killed after overturning a rice tractor on a highway in Bijapur
ट्रैक्टर पलटने से दो ग्रामीणों की मौत

By

Published : May 17, 2020, 10:26 AM IST

Updated : May 17, 2020, 7:47 PM IST

बीजापुर:मोदकपाल थाना क्षेत्र के बीजापुर से आवापल्ली स्टेट हाइवे पर चावल से भरा ट्रैक्टर पलट गया. ट्रैक्टर पलटने से मौके पर ही 2 ग्रामीणों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए हैं. घायलों में से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है.

घनटास्थल पर मौजूद लोगों ने सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया है, जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि घायल सभी ग्रामीण और मृतक पुसगुड़ी गांव के निवासी हैं.

ट्रैक्टर पलटने से 2 लोगों की मौत

इधर दुर्घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन चालक को थाने में लाकर पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि रफ्तार तेज होने की वजह से ट्रैक्टर बेकाबू होकर पलट गया. हादसे में दो व्यक्तियों की घटनास्थल पर मौत हो गई है और 10 घायल हुए हैं. सभी लोग एक ही गांव के बताए जा रहे हैं, जो लॉकडाउन के कारण चावल लेकर अपने घर वापस लौट रहे थे.

आए दिन होती हैं दुर्घटनाएं

इस दौरान मोदकपाल थानाक्षेत्र के मुरकीनार गांव के पास ट्रैक्टर पलट गया. बता दें कि इस मार्ग में आए दिन घटनाएं होती रहती हैं. यातायात विभाग की तरफ से वाहनों की जांच नहीं करने से घटना की संभावनाएं बनी रहती हैं. नशा भी इस इलाके में रोड एक्सीडेंट का बड़ा कारण है.

पढ़ें-लॉकडाउन की वजह से लंबे समय से फंसे मजदूर घर के लिए रवाना

इधर लोगों का कहना है कि अगर यातायात पुलिस इस ओर ध्यान दे तो हादसों पर लगाम लगाई जा सकती है.

Last Updated : May 17, 2020, 7:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details