बिजापुर: प्रदेश में धान खरीदी शुरू हो गई है और इसी के साथ किसानों की परेशानिया भी बढ़ गई हैं. धान खरीदी केंद्रों की कमी के कारण किसानों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जिले में भैरमगढ़, माटवाड़ा समेत कई गावों में एक ही धान खरीदी केंद्र बनाए गए हैं जबकि यहां कम से कम 4 धान खरीदी केंद्रों की जरूरत है. इसे देखते हुए दो नए खरीदी केंद्र खोलने का फैसला लिया गया है.
किसानों का कहना है की एक ही धान खरीदी केंद्र होने के कारण उन्हें परेशानी हो रही है. पहले तो उन्हें 20 से 30 किलोमीटर दूर धान लेकर जाना पड़ता था और खरीदी केंद्र में भीड़ होने के कारण दो से तीन दिन तक वहीं रुककर धान की रखवाली करनी पड़ती थी.